यह भी पढ़ें
भारी पड़ सकता है ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठना, जानें इसमें बैठने के भी है ये नियम
ओडीके एप सुधार से यह होगा
ओडीके एप सुधार के माध्यम से सड़क पर पड़े कचरे, नाला/नाली सफाई नहीं होने, पानी का नालियों में एकत्रित होने, सडक व अन्य स्थान पर गड्ढ़ों में पानी भरने, खाली प्लॉट में कचरा/पानी होने, बडे जल स्रोतों (तालाब/पोखर/बावडी) में कचरा/गंदगी होने, घर के बाहर पानी के अन्य स्रोत टंकी, मटका, टायर, डिब्बा आदि में लार्वा की उपस्थिति तथा अन्य स्थान/पात्र जहां जमा पानी की स्थिति के शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। शहरी क्षेत्र की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण स्वायत्त शासन विभाग एवं ग्रामीण क्षेत्र की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पंचायती राज विभाग करेगा। इसी ऐप में शिकायतों से पूर्व का फोटोग्राफ व निस्तारण के पश्चात् का फोटोग्राफ जिओ टेगिंग के साथ अपलोड किया जाएगा। जिससे शिकायत निवारण की पुष्टि की जा सकेगी। यह भी पढ़ें