वापसी में महत्वपूर्ण स्टेशनों का यह है टाइमिंग
वापसी में यह ट्रेन सवेरे 5 बजे हरिद्वार से रवाना होगी। इसी दिन शाम 4.50 बजे चुरु, शाम 6.15 बजे रतनगढ़, शाम 6.53 बजे सुजानगढ़, शाम 7.06 बजे लाडनू, शाम 7.31 बजे डीडवाना, रात 8.26 बजे डेगाना, रात 10.40 बजे जोधपुर, मध्यरात्रि में 12.32 बजे समदड़ी, रात 1.09 बजे मोकलसर, देर रात 1.37 बजे जोधपुर, रात 2.09 बजे मोदरान, 2.50 बजे भीनमाल, सवेरे 3.23 बजे रानीवाड़ा, सवेरे 4 बजे धानेरा, सवेरे 4.50 बजे भीलड़ी, सवेरे 6.15 बजे मेहसाना होते हुए दोपहर 12.25 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।ट्रेनों के अचानक रद्द, आंशिक रद्द, रूट में बदलाव की नहीं मिल पा रही सटीक जानकारी, स्टेशनों पर भटकते रहते हैं यात्री
इन स्टेशनों पर है इस ट्रेन का स्टॉपेज
यह ट्रेन भावनगर से रवाना होने के बाद सिहोर, धोला जंक्शन, बोटाड, लिंबड़ी, सुरेंद्रनगर, वीरमगांव, मेहसाणा, पाटन, भीलड़ी, धानेरा, रानीवाड़ा, भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, जोधपुर, डेगाना, छोटी खाटू, डिडवाना, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरु, सादुलपुर, हिसार, जाखल, उधम सिंह वाला, धुरी जंक्शन, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, सहारनपुर, रुडक़ी होते हुए हरिद्वार तक पहुंचेगी।पत्रिका व्यू-वापसी में टाइमिंग में बदलाव की जरुरत
यह ट्रेन शेखावटी क्षेत्र होते हुए पंजाब राज्य के अहम शहरों से होते हुए धार्मिक नगरी हरिद्वार तक जाएगी। भावनगर से यह ट्रेन क्रमश: सोमवार और गुरुवार को रवाना होने के बाद मंगलवार और शुक्रवार सवेरे जालोर समेत अन्य स्टेशनों तक पहुंचेगी। वहीं अगली सुबह यानि बुधवार और शनिवार को हरिद्वार पहुंचेगी। इस ट्रेन के हरिद्वार से वापसी का दिन भी ट्रेन के पहुंचने वाला दिन ही है। ऐसे में यात्रियों को दिक्कत होगी। इसलिए ट्रेन के वापसी के दिन में बदलाव की जरुरत है। बता दें हरिद्वार-भावनगर 19271/ 19272 ट्रेन हरिद्वार से बुधवार और शनिवार को रवाना होगी। ये दोनों दिन ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने के दिन भी है।रेलवे की पहल: अब AI की मदद से रुकेगी टिकटों की कालाबाजारी, RPF कसेगी आरोपियों पर शिकंजा
यह रहेगा समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में टाइमिंग
भावनगर-हरिद्वार जालोर में सवेरे 5.43 बजे जालोर पहुंचेगी। इसी तरह मोकलसर 6.11, समदड़ी 6.47, जोधपुर 8.30 बजे, डेगाना 10.50 बजे, छोटी खाटू सवेरे 11.18 बजे, डिडवाना दोपहर 12 बजे, सुजानगढ़ दोपहर 1.13 बजे, रतनगढ़ दोपहर 2.05 बजे, चुरु दोपहर 3 बजे होते हुए अगली सुबह 3.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।Hindi News / Jalore / Indian Railways: यात्रियों के लिए सौगात, हरिद्वार की यात्रा होगी आसान, अब हफ्ते में 2 दिन चलेगी ये ट्रेन