जालोर

राजस्थान के इस जिले का हुआ पुनर्गठन, इन 9 उपखण्ड और 10 तहसीलों को किया शामिल

भजनलाल सरकार ने सांचौर जिले को निरस्त कर जालोर जिले का पुनर्गठन की अधिसूचना जारी की है।

जालोरDec 30, 2024 / 03:54 pm

Lokendra Sainger

jalore district news

भजनलाल सरकार ने प्रदेश के 9 नए जिलों को खत्म कर 8 नए जिलों को यथावत रखा है। जिसके बाद राजस्थान में जिलों की संख्या 41 व संभागों की संख्या 7 हो गई है। सरकार ने सोमवार को जालोर जिला के पुनर्गठन और सांचौर जिले को निरस्त करने की अधिसूचना जारी की है। जालोर जिले में 10 तहसीलें व 9 उपखण्ड को शामिल किया गया है।
सांचौर जिले को वापस जालोर जिले में शामिल कर दिया है। जिसके बाद सांचौर में जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए हैं। लोग जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में कलेक्ट्रट के बाहर महापड़ाव दे रहे है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले के निरस्त होने पर लोगों ने बांटी मिठाई, फोड़े पटाखे; जानें क्यों?

सरकार ने जालोर जिले का किया पुनर्गठन

अधिसूचना के मुताबिक, राज्य सरकार ने नवगठित जिला सांचौर को निरस्त करके सांचौर जिले में सम्मिलित उपखण्ड और तहसीलों को यथावत मूल जिला जालोर में सम्मिलित किया जाता है। जिसमें तहसील जालोर, आहोर, भाद्राजून, सायला, भीनमाल, जसवन्तपुरा, सांचौर, बागौडा, चितलवाना और रानीवाड़ा को शामिल किया गया है। वहीं, उपखण्ड जालोर, आहोर, सायला, भीननाल, जसवन्तपुरा, सांचौर, बागौडा, चितलवाना और रानीवाड़ा को शामिल किया है।
यह भी पढ़ें

21 माह बाद निरस्त हुआ राजस्थान का ये जिला, फैसले के विरोध में चौराहे पर मुंडन करवाने पहुंचे लोग

Hindi News / Jalore / राजस्थान के इस जिले का हुआ पुनर्गठन, इन 9 उपखण्ड और 10 तहसीलों को किया शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.