एक छोर पर काम पूरा होने के साथ जल्द से जल्द इसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा, ताकि वाहन चालकों को लंबे फेरे से राहत मिल सके। वर्तमान में यह मार्ग बंद होने से वाहन चालकों को 4 से 10 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। बता दें इस ब्रिज की कुल लंबाई 980 मीटर है और यह 52 से अधिक सीमेंट के पिलर पर बनाया गया है। ब्रिज फोरलेन है। इस क्रॉसिंग पर रेलवे ब्रिज निर्माण की मांग पिछले एक दशक से उठ रही थी, जो अब क्रियान्वित हो रही है।