जालोर

जालोर के लिए खुशखबरी, 5 किलोमीटर के अतिरिक्त फेरे से मिलेगी राहत

Jalore News: एक दशक का लंबा इंतजार खत्म हो गया और 2 साल से चल रहा रेलवे ओवरब्रिज का काम पूरा हो गया है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।

जालोरNov 01, 2024 / 04:33 pm

Santosh Trivedi

Jalore News: एक दशक का लंबा इंतजार खत्म हुआ और लगभग दो साल से चल रहा रेलवे ओवरब्रिज का काम पूरा होने के साथ इसे यातायात के लिए खोल दिया गया है। ब्रिज को यातायात के लिए खोलने की सूचना पर शहरवासियों का हुजूम उमड़ा। पहले दिन 2 हजार से अधिक वाहनों की इस ब्रिज से आवाजाही हुई। बता दें ब्रिज का टीवीयू करीब 4 लाख है। आगामी दिनों में सभी तरह के वाहनों की आवाजाही भी इस मार्ग से संभव हो सकेगी। जिसके बाद वाहन चालकों को आवाजाही में राहत मिलेगी। ब्रिज फोरलेन है ऐसे में वाहनों की आवाजाही के लिए ब्रिज के दो अलग अलग हिस्से है, जिससे ट्रेफिक जाम की स्थिति भी नहीं बनेगी।

परेशानी से मिलेगी राहत

सवेरे सब्जी मंडी की ओर आवाजाही करने वाले व्यापारियों को रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज निर्माण कार्य के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पिछले करीब 4 माह में ट्रेफिक के लिए क्रॉसिंग को पूरी तरह से बंद कर लिया गया था। जिससे मंडी की तरफ से आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कत होती थी। सर्किट हाउस तक आवाजाही करने वालों को भी दिक्कत होती थी। जिससे अब राहत मिल चुकी है।

बकाया काम पूरें होंगे तो मिलेगी राहत

ओवरब्रिज का काम पूरा हो चुका है, अंडरब्रिज का काम अंतिम चरण में है। यह काम जल्द से जल्द पूरा हो तो निचले पुल से आवाजाही करने वालों को भी राहत मिलेगी। दूसरी तरफ रोशनी के लिए कनेक्शन हो तो बड़ी राहत मिलेगी। पुल से आहोर चौराहे की तरफ करीब 1200 मीटर सीसी रोड का निर्माण राज्य सरकार की ओर से करवाया जा रहा है। यह काम जल्द से जल्द पूरा होने के बाद ट्रेफिक रिलिफ मिलेगा।
ब्रिज यातायात के लिए शुरू हो जाने के बाद जालोर से फालना, जोधपुर आवागमन में सुविधा हुई। यह क्रॉसिंग यातायात के लिए बंद होने से अब तक वाहन चालकों को रतनपुर अंडर पास, धवला रोड, महेशपुरा, बादनवाड़ी का चक्कर काटना पड़ रहा था। समय पर काम पूरा कर यातायात के लिए बहाल करने पर एजेजंसी और प्रशासन का सीनियर सिटीजन की ओर से आभार।

ललित दवे, सेवानिवृत्त कोषाधिकारी

लंबे संघर्ष और स्थानीय मांग पर यह सकारात्मक पहल हुई थी, जो अब धरातल पर साकार हो चुकी है। कई मौकों पर यह रेलवे क्रॉसिंग आफत का कारण बन चुकी है। यह जालोर के विकास के लिए बहुत ही अच्छा कदम है। मेडिकल इमरजेंसी में मरीजों को रेफर करने के बाद काफी देर तक रेलवे क्रॉसिंग पर रुकना पड़ता था। अब इन सभी समस्याओं का स्थायी समाधान हो चुक है।
बनवारी शर्मा, ग्रेनाइट उद्यमी

Hindi News / Jalore / जालोर के लिए खुशखबरी, 5 किलोमीटर के अतिरिक्त फेरे से मिलेगी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.