जालोर

Jalore News: जालोर नेशनल हाइवे बाइपास प्रोजेक्ट में आई तेजी, 5 महीने में मिलेगा बड़ा तोहफा

जवाई नदी प्रवाह क्षेत्र पर ब्रिज का निर्माण कई मायनों में अहम है। नदी उफान पर होती है तो जालोर-आहोर मार्ग बंद हो जाता है। नया ब्रिज पूरा होने के बाद भविष्य में ऐसी दिक्कत नहीं आएगी।

जालोरDec 11, 2024 / 03:25 pm

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

Jalore National Highway Bypass Project: जालोर नेशनल हाइवे बाइपास प्रोजेक्ट में अब तेजी आई है और करीब 15 किमी लंबे इस बाइपास में 80 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। बचे हुए कार्य भी आगामी 4 से 5 माह में पूरे करने का लक्ष्य है, जिसके बाद बाइपास पोर्शन हैंडओवर के पास इसे सुपुर्दगी के साथ ट्रैफिक के लिए खोला जाएगा।
विभागीय जानकारी के अनुसार बकाया सभी काम अप्रेल माह के अंत या मई की शुरुआत में पूरे हो जाएंगे। वर्तमान में इस प्रोजेक्ट के दो अहम कार्य पर काम शुरू है और इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए अब अतिरिक्त लेबर और मशीनरी लगाकर प्रोजेक्ट को तेजी प्रदान की गई है। इस प्रोजेक्ट के शुरुआत के दोनों हिस्सों पर पुल निर्माण के साथ रैंप निर्माण का काम लगभग 2 माह में पूरा हो जाएगा।

नदी उफान पर तो जालोर-आहोर मार्ग अवरुद्ध

जालोर-आहोर मार्ग जवाई नदी प्रवाह क्षेत्र पर ब्रिज का निर्माण कई मायनों में अहम है। नदी उफान पर होती है तो यह रास्ता बंद हो जाता है। नया ब्रिज पूरा होने के बाद भविष्य में ऐसी दिक्कत नहीं आएगी। 256 मीटर मेजर ब्रिज के दोनों छोर पर करीब 1 किमी लंबे रैंप एरिया का निर्माण हो रहा है। मेजर ब्रिज पर गार्डर लग चुके और इसके ऊपरी हिस्से पर फांडेशन का काम जनवरी अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

विभिन्न हिस्सों में चल रहे कार्य

  • * बिशनगढ़ से जालोर की तरफ शुरुआती बाइपास के ब्रिज के दोनों छोर का काम पूरा हो चुका है। वहीं यहां लाइओवर का 5 प्रतिशत हिस्सा बकाया है जो दिसंबर माह अंत तक पूरा हो जाएगा।
  • * इस लाइओवर से करीब 3 किमी आगे धरडापावटी रोड अंडर पास का काम तेजी से चल रहा है। इस अंडरपास के दोनों छोर को कनेक्टिंग का कार्य भी आगामी 2 माह में पूरा कर लिया जाएगा।
  • * सामतीपुरा रोड से पहले रेलवे पटरियों के क्रॉस एरिया पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य के तहत पिलर का काम पूरा हो चुका है, ऊपरी हिस्से पर गार्डर का काम रेलवे की परमिशन मिलने पर होगा।
  • * सामतीपुरा रोड पर ही रोड क्रॉस एरिया पर अंडरपास का काम चल रहा है। अंडरपास बन चुका है, लेकिन इसके दोनों छोर को रेंप निर्माण के साथ सड़क से जोड़ने का काम चल रहा है।
  • * रतनपुरा रोड पर अंडरपास के साथ पुल का निर्माण पूरा हो चुका है। हालांकि इसके आगे की तरफ एक छोर पर जवाई नहर पर पुल बनने के बास उसके ऊपरी हिस्से पर बकाया काम चल रहा है।
इनका कहना है
प्रोजेक्ट की डेडलाइन मई 2025 है। काम तय समय के अनुसार ही चल रहा है। 80 प्रतिशत से अधिक काम हो चुके, बकाया काम भी जल्द से जल्द पूरे करवाए जाएंगे।
  • इंद्र प्रकाश, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी (एनएच)
यह भी पढ़ें

300 छात्र-छात्राओं के लिए महज 45 टेबल कुर्सी, गुस्साए बच्चों ने जालोर के सरकारी स्कूल पर जड़ दिया ताला

संबंधित विषय:

Hindi News / Jalore / Jalore News: जालोर नेशनल हाइवे बाइपास प्रोजेक्ट में आई तेजी, 5 महीने में मिलेगा बड़ा तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.