जालोर

Jalore News: ये कैसी बेबसी? पिता ने अपने ही बेटे को 12 साल से जंजीरों में बांध रखा, जानिए क्या है वजह

Jalore News: 82 वर्षीय बुजुर्ग रायधन खां को उम्र के इस पायदान पर विकट हालातों का सामना करना पड़ रहा है।

जालोरJan 31, 2025 / 03:25 pm

Alfiya Khan

jungle
जीवाणा। बुढ़ापे की लाठी पुत्र और परिवार होता है, लेकिन सांगाणा में एक 82 वर्षीय बुजुर्ग रायधन खां को उम्र के इस पायदान पर विकट हालातों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग की पत्नी की मौत हो चुकी है और 50 वर्षीय बेटा शेरु खान मानसिक विमंदित होने से 12 साल से जंजीरों में बंधा है।
ऐसे में बुजुर्ग को इस उम्र में भी बेटे की सार संभाल में दिन गुजारना पड़ता है। जंजीर में जकड़े में होने से उसका ज्यादातर समय चारपाई पर ही गुजरता है। इसकी वजह से पैर में बेड़ियों के काले निशान तक पड़ चुके हैं। शेरु की सार संभाल करने वाला कोई नहीं है। पिता अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे प्रयास नाकाफी है। वर्तमान में मानसिक विमंदित शिकार शेरू खां को इलाज नहीं मिल पा रहा है। परिवार को न तो सरकारी योजना का लाभ मिल पा रहा और न ही इलाज।

सत्यापन के अभाव में अटकी पेंशन

सरकार ने गरीबों के लिए पेंशन की सुविधा तो उपलब्ध करवाती है, लेकिन सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज शेरू खां की पेंशन अटकी हुई है।

इनका कहना

पुत्र पिछले 12 सालों से जंजीरों में बंधा हुआ है। इनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। सरकार अगर इनका इलाज करवाए तो ये ठीक हो सकता है।
रायधन खां, पिता
इनके परिवार की माली हालत है, सरकार को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ देना चाहिए एवं शेरू खां का इलाज करवाए तो ये भी नारकीय जीवन से बाहर आ सकता है।
पूजाराम मेघवाल, ग्रामीण

यह भी पढ़ें

खूनी संघर्ष में बदली आपसी कहासुनी; दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, मची भगदड़

Hindi News / Jalore / Jalore News: ये कैसी बेबसी? पिता ने अपने ही बेटे को 12 साल से जंजीरों में बांध रखा, जानिए क्या है वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.