जालोर

Jalore News: शिक्षा विभाग को रास आया जालोर के शिक्षक का नवाचार, सभी अधिकारियों को जारी किया आदेश

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रेवत में व्याख्याता संदीप जोशी ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के पोस्टर बनाकर अन्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया

जालोरJan 24, 2025 / 03:23 pm

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले के रेवत स्थित सरकारी विद्यालय के शिक्षक संदीप जोशी की ओर से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के पोस्टर बनाकर अन्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का नवाचार शिक्षा विभाग को रास आ गया।
इसी नवाचार की तर्ज पर अब माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि वे विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले पूर्व विद्यार्थियों के फोटो विद्यालय में प्रदर्शित करवाएं।
विद्यालय में पढ़ चुके पूर्व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की जानकारी, जिन्होंने समाज सेवा, राजकीय सेवा अथवा किसी अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो। जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया हो। ऐसे विद्यार्थियों की नवीनतम फोटो मय अद्यतन प्रविष्टि के स्कूल में प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए। ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी उनसे प्रेरणा ले सकें।

शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

प्रवेशोत्सव के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रेवत में व्याख्याता संदीप जोशी ने नवाचार किया था, जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत खेल, सांस्कृतिक गतिविधि, शैक्षणिक, अनुशासन, नेतृत्व समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के फोटो बैनर पर प्रकाशित करवाकर विद्यालय में प्रदर्शित किए थे। इसी तर्ज पर शिक्षा विभाग ने अब निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें

शिक्षा विभाग का नया फरमान, राजस्थान में शिक्षक सम्मेलनों की अब होगी वीडियोग्राफी, जानें क्यों

संबंधित विषय:

Hindi News / Jalore / Jalore News: शिक्षा विभाग को रास आया जालोर के शिक्षक का नवाचार, सभी अधिकारियों को जारी किया आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.