संदिग्ध पुलिस हिरासत में
इस बीच देर रात तीन-चार हमलावर घर में घुसे और प्रॉपर्टी डीलर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। उसके चीखने पर परिजन जागे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गया। परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया और मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने प्रॉपर्टी को लेकर हमले की आशंका जताई है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
प्रॉपर्टी को लेकर हमले की आशंका
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया- घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। विजयराज प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का काम करता था। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि हमला संपत्ति को लेकर ही हुआ है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल जांच जारी है और पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों से भी बात की जा रही है।