जालोर

Jalore News: घर में घुसकर कांग्रेस नेता की हत्या, सोते समय हमलावरों ने किया हमला; वैभव गहलोत ने की कार्रवाई की मांग

जालोर के एक कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई है। हत्या की वारदात को देर रात करीब 2 बजे तीन-चार हमलावरों घर में घुस कर अंजाम दिया है।

जालोरJul 27, 2024 / 06:51 pm

Suman Saurabh

PC: Social Media

जालोर। अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार-शनिवार (26 जुलाई) की दरमियानी रात में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए जालोर के एक कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी है। जबतक परिजन जाग पाए हमलावर मौके से फरार हो गया। परिजनों के मुताबिक हत्या की वारदात को देर रात करीब 2 बजे तीन-चार हमलावरों घर में घुस कर अंजाम दिया है। कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी कारोबारी विजयराज देवासी (43) सायला थाना क्षेत्र के बावतरा गांव स्थित अपने फार्म हाउस पर टीन शेड के नीचे सो रहे थे। उसकी पत्नी, बेटी और मां घर में दूसरे कमरे में सो रहे थे।

संदिग्ध पुलिस हिरासत में

इस बीच देर रात तीन-चार हमलावर घर में घुसे और प्रॉपर्टी डीलर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। उसके चीखने पर परिजन जागे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गया। परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया और मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने प्रॉपर्टी को लेकर हमले की आशंका जताई है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

प्रॉपर्टी को लेकर हमले की आशंका

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया- घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। विजयराज प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का काम करता था। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि हमला संपत्ति को लेकर ही हुआ है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल जांच जारी है और पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों से भी बात की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Honey Trap Case: राजस्थान के सरकारी शिक्षक को अपने जाल में फंसाने वाले युवक-युवती गिरफ्तार

Hindi News / Jalore / Jalore News: घर में घुसकर कांग्रेस नेता की हत्या, सोते समय हमलावरों ने किया हमला; वैभव गहलोत ने की कार्रवाई की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.