
25 टन की क्षमता वाले पुलिया से गुजर रहे 200 टन वजनी वाहन
चितलवाना. राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर बने कम क्षमता वाले पुलियों से भारी वाहनों के गुजरने की रोक के बाद यहां से कई टन वजनी वाहन बेहिचक गुजर रहे हैं। ऐसे में विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नर्मदा नहर के हाइवे पर बने इन पुलियों की भार सहने की क्षमता महज 25 टन की है, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण यहां २०० टन वजनी भारी वाहन गुजर रहे हैं। ऐसे कभी भी ये पुलिया क्षतिग्रस्त हो सकता है। इधर, परिवहन विभाग की ओर से भारी वाहनों को प्रति एक्सल के हिसाब से वजनी मानकर छोड़ा जा रहा है। मगर पुलिया की लम्बाई के हिसाब से ये कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।
इनका कहना...
हाईवे पर भारी वाहन के एक्सल के हिसाब से वजन अलग हो जाता है। वैसे पुलिया क्षमता के अनुसार ही बने हैं।
- भूपेंद्रसिंह, परिवहन निरीक्षक, सांचौर
हाइवे पर पुलिया की क्षमता के बारे में मुझे जानकारी नहीं हैं। भारी वाहन गुजर रहे हैं तो इसकी अनुमति भी उच्चाधिकारियों से ली जाती है।
- जितेन्द्रसिंह चौधरी, एईएन, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, बाड़मेर
Published on:
03 Feb 2020 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
