जालोर

लॉरेंस बिश्नोई के भाई के नाम से व्हाट्सएप पर मिली धमकी…”ज्यादा मत उछलो वर्ना बच्चों से दूर कर देंगे”

गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल समेत एक अन्य के खिलाफ सांचौर थाने में बिश्नोई महासभा के सदस्य गंगाराम बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी ने विदेशी नम्बर के वाट्सअप से धमकी दी है, जिसके बाद पुलिस ने विदेशी नंबर से आए मैसेज की जांच शुरू कर दी।

जालोरJun 05, 2023 / 10:46 am

Akshita Deora

गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल समेत एक अन्य के खिलाफ सांचौर थाने में बिश्नोई महासभा के सदस्य गंगाराम बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी ने विदेशी नम्बर के वाट्सअप से धमकी दी है, जिसके बाद पुलिस ने विदेशी नंबर से आए मैसेज की जांच शुरू कर दी।

सांचौर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि सांचौर निवासी गंगाराम पुत्र हरिराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि तीन जून को झोटड़ा निवासी डूंगराराम पुत्र पूनमाराम बिश्नोई ने फोन करके उसे सात दिन में जान से मारने की धमकी देकर गालियां दी। उसी रात को 2.14 बजे गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के नाम से तुर्किये कोड के नंबर से मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि साबरमती जेल से भाई का मैसेज आया है कि तुम कुछ ज्यादा ही उछल रहे हो। इसलिए शांत हो जाओ, वार्ना बच्चों से दूर होते समय नहीं लगेगा। इशारे को बस समझ जाओ।

यह भी पढ़ें

अपने लिए बनाया जाम दूसरे ने पिया तो पीट-पीटकर मारा डाला



रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपी ने धमकाया कि उसने उनके आदमी डूंगराराम से पंगा लिया है, जो कि उनका खास आदमी हैं और सेना में है। यहां तक कि गुप्त सूचना विदेशों में पहुंचाने की बात भी कही। रिपोर्ट के बाद सांचौर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

लव मेरिज करने वालों के लिए खुशखबरी, अब खाकी देगी साथ…धमकाने वालों की खैर नहीं



पीडि़त ने मांगी पुलिस सुरक्षा
पीडि़त गंगाराम पुनिया ने बताया कि वह अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का सदस्य होने के साथ विभिन्न सामाजिक व पर्यावरण से जुड़े संगठनों का पदाधिकारी है। उसने बदमाशों से किसी भी प्रकार की रंजिश होने से इनकार किया। उसने पुलिस से सुरक्षा देने की मांग भी है।

Hindi News / Jalore / लॉरेंस बिश्नोई के भाई के नाम से व्हाट्सएप पर मिली धमकी…”ज्यादा मत उछलो वर्ना बच्चों से दूर कर देंगे”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.