एसडीएम शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए, जिसमें शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। महोत्सव के तहत शहर की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि चाहे रन फॉर भीनमाल हो, वरिष्ठ नागरकि दौड़। लोगों का उत्साह दिखा है। समन्वयक भंवरसिंह राव व सह समन्वयक जबराराम भाटी ने बताया कि तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के तहत योग प्रदर्शन, शोभायात्रा, जूती प्रदर्शन, कबड्डी, वालीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, रन फॉर भीनमाल सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। मिस भीनमाल निशा चौहान एवं मिस्टर भीनमाल छोटूसिंह राजपूत चुने गए। साफा प्रतियोगिता में राजूसिंह प्रथम एवं हकसिंह द्वितीय स्थान रहे। वरिष्ठ नागरिक दौड़ में भंवरसिंह राव प्रथम, साजनराम विश्नोई द्वितीय, श्याम खेतावत तृतीय एवं रस्सा कसी में भीनमाल नागरिक विजेता रही।