जालोर

भीनमाल: निशा चौहान मिस और छोटूसिंह मिस्टर भीनमाल बने

एसडीएम शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए, जिसमें शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

जालोरFeb 13, 2024 / 04:03 pm

Rakesh Mishra

जालोर महोत्सव के तहत रविवार शहर के वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम उपखंड अधिकारी पंकज कुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी, विकास अधिकारी मुलेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष विमला बोहरा की मौजूदगी में हुआ, इस मौके मिस भीनमाल व मिस्टर भीनमाल प्रतियोगिता भी हुई।

एसडीएम शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए, जिसमें शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। महोत्सव के तहत शहर की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि चाहे रन फॉर भीनमाल हो, वरिष्ठ नागरकि दौड़। लोगों का उत्साह दिखा है। समन्वयक भंवरसिंह राव व सह समन्वयक जबराराम भाटी ने बताया कि तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के तहत योग प्रदर्शन, शोभायात्रा, जूती प्रदर्शन, कबड्डी, वालीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, रन फॉर भीनमाल सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। मिस भीनमाल निशा चौहान एवं मिस्टर भीनमाल छोटूसिंह राजपूत चुने गए। साफा प्रतियोगिता में राजूसिंह प्रथम एवं हकसिंह द्वितीय स्थान रहे। वरिष्ठ नागरिक दौड़ में भंवरसिंह राव प्रथम, साजनराम विश्नोई द्वितीय, श्याम खेतावत तृतीय एवं रस्सा कसी में भीनमाल नागरिक विजेता रही।
यह भी पढ़ें

साढ़े तीन करोड़ की लागत से बना ट्रोमा सेंटर, उपचार नहीं मिल रहा

इधर खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी में वीर तेजा प्रथम, करियर अकैडमी द्वितीय, वॉलीबॉल में माघ स्पॉट ब्लू प्रथम माघ स्पॉट रेड द्वितीय, फुटबॉल में मारवाड़ योद्धा प्रथम, रायमल क्लब दासपा द्वितीय स्थान पर रही। शोभायात्रा में ज्ञानदीप विद्यालय प्रथम, भगत सिंह द्वितीय एवं राजकीय अस्पताल तृतीय स्थान पर रहे। मंच संचालन मीठालाल जांगिड़ एवं हनुमान प्रसाद दवे ने किया। इस मौके समापन समारोह में डॉ. भूपेंद्र चौधरी, श्याम खेतावत, जोरावरसिंह राव, पारस घांची मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

बड़ी सौगात: लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग के दोहरीकरण को केबिनेट से मंजूरी

Hindi News / Jalore / भीनमाल: निशा चौहान मिस और छोटूसिंह मिस्टर भीनमाल बने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.