जालोर

‘प्रदेश की रैंकिंग में जालोर को कमजोर कर रहे भीनमाल व जसवंतपुराÓ

www.patrika.com/rajasthan.news

जालोरAug 30, 2019 / 01:49 am

Jitesh kumar Rawal

‘प्रदेश की रैंकिंग में जालोर को कमजोर कर रहे भीनमाल व जसवंतपुराÓ

बीसीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

जालोर. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को एएनसी, टीकाकरण, प्रसव की लाइन लिस्टिंग करने के निर्देश दिए। (health department)
उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश स्तर पर जिले की रंैकिंग बनती है। भीनमाल व जसवंतपुरा ब्लॉक जिले को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने इन दोनों ब्लॉक में बीसीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कम प्रगति वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों को स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्रसिंह देवल ने सभी बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को सभी संस्थानों में साफ -सफाई व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मौसमी बीमारियों के प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरणसिंह ने एएनसी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, नसबंदी, संस्थागत प्रसव, नवजात शिशु मृत्यु रिपोर्टिंग, मातृ मृत्यु रिपोर्टिंग, संपूर्ण टीकाकरण, राजश्री योजना सहित सभी योजनाओं की ब्लॉकवार स्थिति से अवगत कराते हुए रैंकिंग में सुधार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समय पर रिपोर्टिंग का कार्य नहीं होने से जिले की रैकिंग प्रभावित होती है और इसका सीधा असर पड़ता है। उन्होंने योजनाओं व कार्यक्रमों में ब्लॉकवार कम प्रगति वाले चिकित्सा संस्थानों की जानकारी देते हुए संबंधित बीसीएमओ को स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए।
बीमारियों की प्रभावी रोकथाम पर जोर
डिप्टी सीएमएचओ डॉ एसके चौहान ने मौसमी बीमारियों के प्रभावी रोकथाम पर जोर देने के लिए निर्देशित किया। कहा कि जिले में 84 दल कार्यरत हंै गांवों में एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जा रही है। साथ ही जिन स्थानों पर गंदा पानी एकत्रित हैं उनमें एमएलओ डलवाए, ताकि मच्छर व मक्खियां पैदा नहीं हो। उन्होंने फोगिंग मशीनों को तैयार रखने के निर्देश दिए, ताकि समय पर उनको काम में लिया जा सके।

टीकाकरण पर की चर्चा
बैठक में आरसीएचओ डॉ रमाशंकर भारती ने खसरा रूबेला कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। टीकाकरण में अब तक 5 लाख 35046 बच्चों को टीके लगाए गए हैं। शेष रहे बच्चों का टीकाकरण करवाया जा रहा है। बैठक में पीएमओ डॉ एसपी शर्मा, बीसीएमओ डॉ राजूूमल, डॉ भजनाराम, डॉ ओपी सुथार, डॉ पीआर बोस, डॉ विरेन्द्र हमथानी, डॉ बाबूलाल पुरोहित, डॉ जुगमलराम, डॉ दिलीपसिंह सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।

Hindi News / Jalore / ‘प्रदेश की रैंकिंग में जालोर को कमजोर कर रहे भीनमाल व जसवंतपुराÓ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.