6.59 मिनट के वीडियो में हीरा देवासी ने हार का जिम्मेदार रतन देवासी को ठहराते हुए समाज के लोगों को डायवर्ट करने का आरोप लगाया। हीरा देवासी ने कहा कि टिकट मिलने के बाद रतन देवासी ने उन्हें फोन कर सहयोग का आश्वासन दिया और जनसमर्थन हासिल करने में सहयोग की बात कही। लेकिन, चुनाव के दौरान ऐसा नहीं किया और 15 दिन तक मुंबई में रहने के बावजूद मुम्बादेवी में आमीन खां के यहां रुके। यही नहीं सहयोग दिलवाने की बजाय सहयोगियों को किनारे करते गए। इस मामले में पत्रिका ने रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने पक्ष रखने से इनकार किया।
समाज के लोगों को सहयोग से रोकने का आरोप
हीरा देवासी का आरोप है कि सहयोग तो दूर की बात है, जो सहयोग की भावना भी रखते थे, बकायदा रतन देवासी ने उन्हें व्यक्तिगत फोन करके सहयोग नहीं करने की बात कही। उखड़े हीरा देवासी ने रतन देवासी को चुनौती दी कि अब चुनाव लडऩे पर वे खुलेआम रतन देवासी का विरोध करेंगे। यह भी पढ़ें
नरेश मीना पर कांग्रेस सख्त होती तो… , सांसद हरीश मीना ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा?
इनका कहना
चुनाव में हार जीत लो लगी रहती है। लेकिन जब अपने ही लोग असहयोग करते हैं तो दुख होता है। टिकट मिला तो रतन देवासी ने फोन करके मुझे टिकट मिलने के लिए सकारात्मक प्रयास करने की पोस्ट डलवाई और चुनाव के दौरान मुंबई पहुंचने के दौरान समाज के लोगों को फोन करके नकारात्मक माहौल बनाया।-हीरा देवासी, कोलाबा, कांग्रेस प्रत्याशी