जालोर

Sexual Harassment: फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो व चैट करने के मामले में बागरा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया।

जालोरDec 12, 2024 / 05:20 pm

Suman Saurabh

Demo Photo

जालोर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो व चैट करने के मामले में बागरा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। पीड़िता की ओर से 2 जून 2023 को साइबर थाना जालोर में पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच की। विभिन्न स्तर पर जांच पड़ताल के बाद साइबर थाना निरीक्षक बाबूलाल द्वारा साइबर पुलिस थाना जालोर में महेन्द्र कुमार पुत्र सवाराम माली निवासी बाकरा रोड, पुलिस थाना बागरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ। वहीं पुलिस ने आरोपी महेंद्र को 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया।

इस तरह हुई कार्रवाई

जांच के दौरान पीड़िता द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट में अंकित फेक आईडी के सबन्ध में तकनीकी साक्ष्य संकलित कर गहनता से अनुसंधान कर आरोपी को नामजद किया गया। आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीड़िता के फोटो व अन्य अश्लील तस्वीरे, चैट मैसेज भेजना प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी को तलब कर गहन अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें

महुवा से लापता 4 बच्चों की मां पाली से दस्तयाब, जताई प्रेमी के साथ रहने की इच्छा

Hindi News / Jalore / Sexual Harassment: फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.