जिसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को परिवार के लोग और समाज के लोग धरने पर थे। कलक्टर प्रदीप के. गवांडे, एसपी ज्ञानचंद्र यादव की समझाइश के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम की सहमति बनी। मंगलवार सवेरे पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल के बीच शव जैसे ही घर पहुंचे तो बूढ़े माता-पिता की आंखें भी छलक आईं। जिसके बाद चार अर्थियां एक साथ उठी तो ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। गरीब परिवार के लोगों की अंतिम यात्रा में भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं बूढ़े माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल तो मृतको के दस वर्ष का पुत्र राहुल इस छोटी उम्र में अपने माता पिता एवं छोटे भाई बहन का अंतिम संस्कार किया।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Accident: रोडवेज बस ने PWD कर्मचारी को कुचला, 8 महीने बाद होनी थी सेवानिवृत्ति
इस तरह खत्म हुआ परिवार, एक वारिस ही बचा
रविवार शाम को बावतरा गांव निवासी उतमपुरी (32वर्ष) पुत्र मांगपुरी गोस्वामी, उसकी पत्नी डिपल देवी (30वर्ष), बेटे राजपुरी (5 वर्ष) व बेटी चिन्टू (8 वर्ष) के साथ मोटर साईकिल पर ससुराल कोरा जा रहा था। इसी दौरान रविवार शाम को जीवाणा-भीनमाल स्टेट हाइवे पर पोसाना-उनडी के बीच इस परिवार को अवैध बजरी परिवहन कर रहे डंपर ने कुचल दिया था। यह भी पढ़ें