जालोर

Jalore News: मिट्टी से सना मिला 2 दिन का नवजात, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण; पहुंचाया अस्पताल

2 दिन का नवजात मिट्टी से सना हुआ मिला। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और नवजात को नजदीकी अस्पताल ले गए।

जालोरNov 14, 2024 / 09:30 pm

Suman Saurabh

Demo Image

जालोर। गांव के एक खेत में 2 दिन का नवजात मिट्टी से सना हुआ मिला। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और नवजात को नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्चे का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा सुरक्षित है। आशंका है कि बच्चे को जन्म के बाद जिंदा खेत में फेंक दिया गया था। किसानों ने बताया कि रोने की आवाज सुनकर जब वे वहां पहुंचे तो बच्चा मिट्टी में सना हुआ था।
नवजात के बालों और आंखों पर मिट्टी की परत जमी थी। उन्होंने तुरंत उसे संभाला और नजदीकी अस्पताल ले गए। इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा सुरक्षित है और उन्होंने राहत की सांस ली। मामला जालोर जिले के भाद्राजून थाना इलाके के वलदरा गांव का है।

डॉक्टर बोले- आंख, नाक और कान में धूल के कण थे

डॉ. बाबूलाल चौधरी ने कहा- हमें यह बच्चा दोपहर 2.30 बजे मिला। बच्चे के शरीर का तापमान कम था। उसे कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। आंख, नाक और कान में धूल के कण थे। ऑक्सीजन का स्तर भी कम था। बच्चे को ऑक्सीजन लगाया गया और इलाज शुरू किया गया। हालांकि, बच्चे की हालत गंभीर नहीं है। इलाज लगातार चल रहा है। बच्चे की उम्र 24 से 48 घंटे के बीच है। हम हाइपोथर्मिया की जांच कर रहे हैं। इलाज के बाद बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

गांव से उठा कर ले गए युवक को, पीट-पीटकर कर दी हत्या, सड़क किनारे मिला शव

Hindi News / Jalore / Jalore News: मिट्टी से सना मिला 2 दिन का नवजात, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण; पहुंचाया अस्पताल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.