वहीं, बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर इस गड्ढे को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सरकार ने प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर निशाना भी साधा है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रवक्ता दुर्गेश उपाध्याय ने कहा कि भारी बारिश की वजह से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पानी भर गया था, जिसकी वजह से करीब डेढ़ फुट सड़क धंस गई थी।
यह भी पढ़े – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को इंटरनेशनल बताने के दावे की हवा निकली, जरा सी बारिश में खुल गई पोल जेसीबी के साथ पहुंचा अमला गुरुवार को दिनभर जगह जगह धंसे एक्सप्रेस वे को ठीक करती नजर आई। बता दें कि डीएम चांदनी सिंह ने निर्देश दिए कि जल्दी जल्दी गड्ढे को भरकर सड़क को सही किया जाए। मौके पर डीएम और यूपीडा के तमाम बड़े अफसरों ने पहुंच कर गड्ढे भरवाए।
शुरू हुआ सियासी वार एक तरफ जहां वरुण गांधी ने भाजपा सरकार को निशाना बनाया तो वहीं, अखिलेश यादन खूब तंज कसे। अखिलेश ने लिखा, ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इनके ट्वीट जवाब भी दिया।