जालौन

यूपी में सस्ता हुआ आलू और प्याज, लोगों को मिली राहत, जानें क्या है टमाटर का भाव

– आलू और प्याज के दाम कम होने से लोगों को पैसों में होने लगी काफी बचत

जालौनJan 06, 2021 / 04:05 pm

Neeraj Patel

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जालौन. उत्तर प्रदेश में सर्दी के मौसम में आलू और प्याज की कीमत बहुत सस्ती हो गई हैं। प्रदेश में कुछ दिनों पहले आलू की कीमत 60 रुपए प्रति किलो और प्याज की कीमत 50 रुपए किलो थी जो कि अब घटकर प्रदेश के कई हिस्सों में आलू की कीमत 15 रुपए हो गई है और प्याज की कीमत 20 रुपए किलो हो गई है। जिससे लोगों को बहुत राहत मिल गई है। आलू और प्याज के दाम कम होने से लोगों को पैसों में काफी बचत होने लगी है।

यूपी के जालौन जिले के एक सब्जी विक्रेता का कहना है कि आलू 50 रुपए प्रति किलो और प्याज 20 रुपए प्रति किलो, टमाटर 20 रुपए किलो, बैगन 20 रुपए प्रति किलो, मैथी 30 रुपए प्रति किलो, गाजर 20 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं। इसके साथ ही हरी मटर 30 रुपए प्रति किलो की कीमत पर मिल रही है। प्रदेश में सब्जियों के दाम कम होने से लोगों को काफी राहत मिल गई है।

कुछ लोगों का कहना है कि इससे कुछ दिनों पहले आलू और टमाटर के कीमतों ने तो घर का महीने का वजट ही बिगड़ गया था। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब सब्जियों के रेट कम होने से घर के वजट में काफी सुधार हुआ है।

Hindi News / Jalaun / यूपी में सस्ता हुआ आलू और प्याज, लोगों को मिली राहत, जानें क्या है टमाटर का भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.