आग लगने पर कार चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार को घेर लिया। कार में सवार सभी लोगों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई।
ये है पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार मां शारदा देवी के दर्शन करने जा रहा था।