जालौन. 27 साल से यूपी में सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 27 साल यूपी बेहाल नाम से यात्रा निकाल रही है। जिससे यूपी में कांग्रेस को फिर से सत्ता में बैठाया जा सके। इसी यात्रा की रूप रेखा बनाने के लिये बुन्देखंड जोनल के कांग्रेस कैम्पेनिंग के चेयरमैन पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन जालौन के उरई पहुंचे। जहाँ उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने मयावती और उनकी पार्टी पर हमला बोलते हुये कहा कि मायावती मानसिक रूप से दिवालिया हो गयी, इसी लिये वह उट-पटांग बोल रही हैं।
प्रदीप जैन 27 साल यूपी बेहाल नाम से कांग्रेस द्वारा निकाली जाने वाली यात्रा की रूप रेखा बनाने जालौन आये थे। जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिससे इस यात्रा को सफल बनाया जा सके। कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की।