जालौन

बुंदेलखंड एक्सप्रस-वे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को देगा रोजगार, लगाएंगी पौधे

UP news: अब से कुछ देर बाद देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र बुंदेलखंड एक्सप्रेस का लोकापर्ण करेंगे। एक्सप्रेस वे के अगल-बगल हरियाली करने की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है।

जालौनJul 16, 2022 / 10:26 am

Snigdha Singh

Bundelkhand Expressway Provide Employment to Women Planting tree

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। अब इस एक्सप्रेस-वे को हरा भरा बनाने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए यहां पौधे लगाए जाएंगे और यह जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों को सौंपी गई है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही पौधारोपण का काम शुरू होने की उम्मीद है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पौधारोपण की जिम्मेदारी इटावा के स्वयं सहायता समूहों को सौंपी गई है। इसके लिए उन्हें 15-15 किलोमीटर का क्षेत्र दिया गया है। इटावा के राष्ट्रीय ग्रामीा आजीविका मिशन के तहत बनाए गए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं 280 से 295 किलोमीटर के बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पौधारोपण करेंगी। इस बीच में कुदरेल सहित 8 गांव आएंगे।
एनआरएलएम के उपायुक्त ब्रजमोहन अम्बेड ने बताया कि उस स्थान का निरीक्षण कर लिया गया है जहां पर पौधारोपण किया जाना है। इसके साथ ही उन स्वयं सहायता समूहों का भी चयन कर लिया गया है जिन समूहों की महिलाएं पौधे लगाएंगी। एक्सप्रेस-वे पर छाया और हवा की व्यवस्था दुरस्त करने के लिए पौधारोपण का निर्णय लिया गया है। हालांकि इससे पहले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी पौधे लगाए गए थे लेकिन वे ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सके। संभवत इसे देखते हुए इस बार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पौधे लगाए जाने का काम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपा गया है।
यह भी पढ़े – भारत बंद का ऐलान, कारोबारी दाल-चावल और आटा में जीएसटी बढ़ाने पर विरोध

औषधीय पौधों को दी जाएगी वरीयता

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जो पौधे लगाएंगे उनमें औषधीय पौधे प्रमुख रूप से शामिल होंगे। औषधीय पौधों के महत्व को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है जो पौधे लगाए जाएंगे उनमें से ज्यादातर औषधीय पौधे होंगे। पिछले दिनों में औषधीय पौधों का महत्व बढ़ा है और इसे देखते हुए इस एक्सप्रेस वे पर औषधीय पौधे बहुतायत में लगाए जाने की योजना है।
तेजी से होगा काम

एनआरएलएम के उपायुक्त बृजमोहन अम्बेड ने बताया है कि पौधारोपण के काम स्वंय सहायता समूह की महिलाएं करेंगी और यह काम तेजी के साथ कराया जाएगा। किलोमीटर 280 से लेकर 285 तक पौधे लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़े – इस बैंक के खाताधारकों की जमा पूंजी के साथ हुई हेर-फेर, बैंक में बड़ा घोटाला

Hindi News / Jalaun / बुंदेलखंड एक्सप्रस-वे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को देगा रोजगार, लगाएंगी पौधे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.