ये है पूरा मामला एट कोतवाली क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे पर स्थित एक ओवर ब्रिज के पास 5 लोग एक ट्रक ड्राइवर को पीट रहे थे। ट्रक ड्राइवर ने फोन पर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर एट थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। और मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ में एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक रिवाल्वर भी बरामद कर ली।
नशे की हालत में पुलिस से की बहस पुलिस के कोबरा वाहन वालों से भी उन कार सवार लोगों ने बहस की। इसके बाद थाना प्रभारी से भी बहस करने लगे। वे सभी अपने आपको वन विभाग का दरोगा बता रहे थे। सभी उस समय नशे की हालत में थे। फिलहाल पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया और उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया।