जैसलमेर

साल 2024: जैसलमेर में धर्म, संस्कृति और पर्यटन का विस्तार

चार दिवसीय जग विख्यात मरु महोत्सव का समापन सम क्षेत्र के समीप सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ।

जैसलमेरDec 29, 2024 / 08:59 pm

Deepak Vyas

d

24-2-2024: चार दिवसीय मरु महोत्सव

चार दिवसीय जग विख्यात मरु महोत्सव का समापन सम क्षेत्र के समीप सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। धोरों में सांग्स ऑफ द सैंड के तहत लोक कलाकारों ने सुर सरिता बहाई, वहीं सेलिब्रिटी परफोर्मेन्स ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लाणेला के रण में घुड़दौड़ भी आकर्षण का केन्द्र रही। खुहड़ी गांव के समीप केमल सफारी और लाइव लोक संगीत कार्यक्रम हुआ। इससे पूर्व शोभा यात्रा के साथ महोत्सव शुरू हुआ। चार दिन तक रोचक प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम हुए।

5 – 9- 2024: 640वां अंतरप्रांतीय भादवा मेला

पोकरण के निकटवर्ती रामदेवरा गांव में भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार माने जाने वाले लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि स्थित है। बाबा रामदेव का 640वां अंतरप्रांतीय भादवा मेला 5 से 14 सितंबर को आयोजित हुआ। मेले में इस वर्ष 40 लाख से अधिक श्रद्धालु देश के कोने-कोने से यहां पहुंचे और बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए।

13-9-2024: स्वर्णकार समाज सामूहिक विवाह

अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की बाबा रामदेव सामुहिक विवाह समिति की ओर से पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव में 7वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 8 जोड़ों ने 7 जन्मों के लिए साथ जीने का संकल्प लिया।

29-9-2024: जैसलमेर पहुंचा ‘पहियों पर महल’

विश्व की सबसे आरामदायक ट्रेनों में शुमार की जाने वाली पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन पर्यटन सीजन के पहले फेरे पर जैसलमेर पहुंची। विश्व की सबसे आरामदायक ट्रेनों में शुमार की जाने रेलवे स्टेशन पर इसमें सवार होकर आए देशी-विदेशी मेहमानों का लोक कलाकारों की ओर से मधुर स्वर लहरिया के बीच पारम्परिक ढंग से स्वागत किया गया। पहले फेरे में कुल 31 पर्यटकों ने ट्रेन में सफर किया।

12-12-2024: उस्ताद पेम्पा खान का निधन

राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और संगीत जगत के अनमोल रत्न माने जाने वाले उस्ताद पेम्पा खान हमीरा का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी शहनाई की सुरमई गूंज ने न केवल राजस्थान बल्कि पूरे विश्व में संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया था। वे पद्मश्री साकार खान मांगणियार के छोटे भाई थे। हमीरा गांव में उन्होंने गुरुवार सुबह अंतिम सांस ली। वे अपने बड़े भाई साकार खान के कामायचा के साथ मुरली और शहनाई वादन के लिए ख्याति अर्जित कर चुके थे।

23-12-2024: तनोट बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल

जैसलमेर की सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ और पाकिस्तान के बमों को अपने चमत्कार से निस्तेज करने वाली तनोटराय देवी के मंदिर स्थल और उसके आसपास का नजारा आने वाले समय में पूरी तरह से बदलने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर तनोट माता मंदिर क्षेत्र के मास्टर प्लान को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को मंदिर के मास्टर प्लान के तहत चरणबद्ध रूप से काम कर इसको विश्वस्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कहा।

जैसलमेर से जुड़ा दिल्ली व मुंबई का हवाई नाता

करीब 6 महीनों तक सूनापन झेलने वाले एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की ओर से देश की राजधानी दिल्ली और व्यावसायिक राजधानी मुम्बई के लिए 180 सीटर से ज्यादा क्षमता वाले विमानों की आवाजाही शुरू हुई।पहली फ्लाइट मुम्बई से आई, यह निर्धारित समय से करीब आधा घंंटा जल्दी एयरपोर्ट पर पहुंच गई। मुम्बई और दिल्ली से कुल 159 यात्री जैसलमेर की धरा पर उतरे जबकि वापसी में कुल 124 जनों ने यहां से उड़ान भरी।06:54 PM

Hindi News / Jaisalmer / साल 2024: जैसलमेर में धर्म, संस्कृति और पर्यटन का विस्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.