जैसलमेर

समारोहपूर्वक मनाया विश्व आदिवासी दिवस, निकाली रैली

विश्व आदिवासी दिवस शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर से गड़ीसर सर्कल, हनुमान सर्कल होते हुए डेडानसर मैदान में रैली निकाली गई, जो कि सभा में तब्दील हो गई।

जैसलमेरAug 09, 2024 / 09:05 pm

Deepak Vyas

विश्व आदिवासी दिवस शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर से गड़ीसर सर्कल, हनुमान सर्कल होते हुए डेडानसर मैदान में रैली निकाली गई, जो कि सभा में तब्दील हो गई। कार्यक्रम में पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी एवं जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी मुख्य अतिथि थे। जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला और पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेगवाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थी। सभी अतिथियों का आदिवासी भील समाज की ओर से माला साफा तथा आदिवासियों के पूर्वजों की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। विधायक भाटी ने आदिवासी भील समाज को अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया गया। उन्होंने जैसलमेर में टीएसपी की तर्ज पर डीटीएस, रेगिस्तान जन जाति विशेष क्षेत्र घोषित करने के लिए सरकार से मांग करके मांग स्वीकृत करवाने के लिए पूरे प्रयास करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही जैसलमेर विधायक भाटी ने आदिवासी भील समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए जैसलमेर स्थित भील समाज छात्रावास डेडानसर एवं भील समाज छात्रावास फतेह गढ़ में भवन निर्माण के लिए के लिए 11-11 लाख की अलग अलग घोषणा की। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने विधायक मद से पोकरण क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए 25 लाख की घोषणा की। विशिष्ठ अतिथि व नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जय जोहार के साथ पंडाल में उपस्थित जैसलमेर जिले के समस्त आदिवासी भील समाज अभिवादन के साथ उद्धबोधन की शुरुआत करते हुए भील समाज को पर्यावरण प्रेमी तथा पर्यावरण की रक्षा करने वाले सबसे पहले प्राचीन समाज को होना बताया। इसके साथ ही भील समाज छात्रावास डेडानसर रोड जैसलमेर लाइब्रेरी के लिए 33 लाख वित्तीय स्वीकृति जारी कर शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करवाकर कार्य शुरू करने तथा भील बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए तीन कमरों के लिए 30 लाख की घोषणा की। जिले से बड़ी संख्या में आदिवासी भील समाज ने भाग लिया।

किया सम्मानित

इस मौके पर आदिवासी भील समाज के 35 नव नियुक्त राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारी एवं पदोन्नत कर्मचारियों तथा दसवीं एवं 12 वी कक्षा में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 50 बच्चों को आदिवासी समाज के पूर्वज एकलव्य भील, राणा पूंजा भील, रॉबिन हुड, तात्या भील तथा विश्व विख्यात करणाराम भील की तस्वीर देकर मुख्य अतिथि की ओर से सम्मान किया गया। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता देवीलाल भील ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन प्रयागराम भील दरबारी, मानाराम भील जानरा, अर्जुनराम भील रामगढ़ तथा बाबूराम भील ने किया।

Hindi News / Jaisalmer / समारोहपूर्वक मनाया विश्व आदिवासी दिवस, निकाली रैली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.