रामदेवरा व लाठी पुलिस पहुंची मौके पर
सूचना पर रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल व लाठी थाने से मुख्य आरक्षक भैराराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर सेना के जवान भी मौके पर आ गए। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी यहां पहुंचे। सेना के जवानों ने बताया कि यह प्रतिबंधित क्षेत्र है। यहां से सेना के अलावा किसी मानव, पशु या वाहन निकलना वर्जित है। उन्होंने बताया कि इस रेंज में वर्तमान में फायरिंग चल रही है। जिसकी सूचना पुलिस व ग्राम पंचायतों को भी दी गई है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात हुई फायरिंग के दौरान मिस फायर होने से बम रेंज में बिना फटे रह गया। सेना ने बम को अपने कब्जे में लिया।
रेंज क्षेत्र में नहीं करें प्रवेश
पुलिस ने आमजन सहित रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं से रेंज क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने की अपील की है। पुलिस के अनुसार वर्तमान में रेंज क्षेत्र में फायरिंग चल रही है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति रेंज क्षेत्र के पास नहीं जाए और अपने पशुओं को भी रेंज क्षेत्र से दूर रखेंं, ताकि कोई हादसा नहीं हो।