जैसलमेर

सर्दी का सितम: जैसलमेर में पारा 6.4 डिग्री, ठिठुरन बढ़ी

सरहदी क्षेत्र में सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं। शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री से गिरकर 6.4 डिग्री पर आ गया।

जैसलमेरDec 28, 2024 / 09:16 pm

Deepak Vyas

सरहदी क्षेत्र में सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं। शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री से गिरकर 6.4 डिग्री पर आ गया। यह सर्दी के इस सीजन का सबसे कम तापमान है, जिससे जैसलमेर के निवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। सुबह का आगाज घने कोहरे के साथ हुआ, जिसने न केवल वातावरण को धुंधला कर दिया बल्कि सड़क पर यातायात को भी प्रभावित किया। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। दोपहर में थोड़ी धूप खिलने की उम्मीद भी सर्द हवाओं के आगे फीकी पड़ गई। शाम ढलते ही सर्द हवाओं का असर और तेज हो गया। तापमान में गिरावट के साथ ही बाजारों में रजाई, कंबल और ऊनी कपड़ों की खरीदारी तेज हो गई। सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश करते नजर आए। ग्रामीण इलाकों में स्थिति भी जुदा नहीं है, जहां खुले आसमान के नीचे रह रहे पशुपालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / सर्दी का सितम: जैसलमेर में पारा 6.4 डिग्री, ठिठुरन बढ़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.