पोकरण कस्बे में जलदाय विभाग की पाइपलाइनों में लीकेज की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिसके कारण पानी व्यर्थ बह रहा है। कस्बे में जगह-जगह पाइपलाइनें लीकेज पड़ी है। जिसके कारण प्रतिदिन जलापूर्ति के दौरान सैकड़ों गैलन पानी व्यर्थ बह रहा है। यह पानी बीच रास्तों पर जमा होकर कीचड़ का रूप लेने से आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही कीचड़ के कारण गंदगी भी फैल रही है। आरोप है कि कार्मिकों की ओर से गड्ढ़े खोदने के बाद भी लाइनों को ठीक नहीं किया जा रहा है। कस्बे में जोधपुर रोड पर केन्द्रीय बस स्टैंड के पास मुख्य सड़क पर 100 फीट की दूरी में तीन जगह और नाले में पाइपलाइन लीकेज हो रही है। ऐसे में यहां पानी व्यर्थ बहकर नाले में जा रहा है, साथ ही आगे गली मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित हो रही है। यहां विभाग की ओर से दो बार गड्ढ़े खोदे गए, लेकिन पाइपलाइनों को देखकर गड्ढ़े पुन: रेत से भर दिए गए। पाइप लाइनों के लीकेज सही नहीं किए गए। ऐसे में अब भी पानी तेज बहाव के साथ व्यर्थ बह रहा है।