scriptपिता का उठा साया तो भामाशाहों ने बच्चों के लिए बनाया मकान, तहसीलदार ने एक बेटी ली गोद | When the father passed away, the philanthropists built a house for the children, | Patrika News
जैसलमेर

पिता का उठा साया तो भामाशाहों ने बच्चों के लिए बनाया मकान, तहसीलदार ने एक बेटी ली गोद

ग्राम पंचायत बागथल के शिवनाथसिंहनगर गांव के एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी पत्नी व बच्चों के लिए भामाशाहों ने आगे आकर मदद की है।

जैसलमेरOct 27, 2024 / 08:39 pm

Deepak Vyas

jsm news
ग्राम पंचायत बागथल के शिवनाथसिंहनगर गांव के एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी पत्नी व बच्चों के लिए भामाशाहों ने आगे आकर मदद की है। इन भामाशाहों का क्षेत्रीय विधायक की ओर से सम्मान किया गया। शिवनाथसिंह नगर निवासी अचलाराम राव का एक वर्ष पूर्व निधन हो गया था। परिवार में उसकी दिव्यांग पत्नी, चार नाबालिग पुत्रियां व एक पुत्र पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार में कोई कमाने वाला नहीं होने से माली हालत बिगड़ गई। क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी को जानकारी मिली तो उन्होंने भामाशाहों से संपर्क किया और परिवार की मदद की बात कही। भामाशाह राजूसिंह पुत्र भैरुसिंह, पपुराम सुथार रातडिय़ा, दुर्गाराम देवासी कानोड़, बाबूराम भणियाणा, मनसुख जाखड़ भणियाणा ने गरीब परिवार के लिए पक्का मकान बनवाया। क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने मकान की चाबी परिवार को सुपुर्द की। पक्का मकान पाकर परिवार ने खुशी जताई। इस दौरान विधायक ने भामाशाहों का भी सम्मान करते हुए कहा कि संसार में जितनी हो सके गरीबों की मदद करनी चाहिए। गरीबों व जरुरतमंदों की मदद करने से उन्हें खुशी मिलती है और उससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने भामाशाहों का आभार जताया। संचालन भाजपा लिजला मंत्री मदनसिंह राजमथाई ने किया।

तहसीलदार ने एक बेटी ली गोद

इस मौके पर भणियाणा में नवनियुक्त तहसीलदार सुमित्रा चौधरी ने परिवार की माली हालत देखी तो वे भी मदद के लिए आगे आई। उन्होंने मृतक अचलाराम राव की बड़ी बेटी को गोद लेने की बात कही। उन्होंने एक बेटी गोद लेते हुए उसेक शिक्षा, परवरिश सहित अन्य सुख सुविधाओं का खर्च उठाने की बात कही। जिस पर विधायक व ग्रामीणों ने सराहना की।

Hindi News / Jaisalmer / पिता का उठा साया तो भामाशाहों ने बच्चों के लिए बनाया मकान, तहसीलदार ने एक बेटी ली गोद

ट्रेंडिंग वीडियो