जैसलमेर

कोलकाता की निर्माता निर्देशक पहुंची रामदेवरा, फिल्म के सफल होंने की मांगी मन्नत

कोलकाता की जानी -मानी फिल्म निर्माता निर्देशक और लेखक चाहत मानसिहका ने रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए।

जैसलमेरJan 03, 2025 / 08:28 pm

Deepak Vyas

कोलकाता की जानी -मानी फिल्म निर्माता निर्देशक और लेखक चाहत मानसिहका ने रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। उन्होंने अपनी फिल्म के सफल होने की लेकर बाबा से मन्नत मांगी। उन्होंने बताया कि कोलकाता सहित देश के अलग-अलग स्थान पर पिछले डेढ़ साल से भी अधिक समय से फिल्म की लगातार शूटिंग चल रही थी, जो यह काम अब पूर्ण हो चुका है। फिल्म के रिलीज होने से पहले का काम अंतिम चरण में है। जिसमें डबिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर तेजी से कार्य चल रहा है। आगामी मार्च महीने में इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्न व हांगकांग फिल्म फेस्टिवल में नामित करने के लिए भेजा जाएगा। कोलकाता सहित आसपास के रहने वाले चाइना मूल के गृहस्थ जीवन पर फिल्म का निर्माण किया गया है। महिला होते हुए फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म बनाने के लिए उतरना बहुत टेढ़ा काम था, लेकिन इसके लिए पिता व परिवार ने पूर्ण सहयोग किया। बाबा रामदेव के परम भक्त होने के कारण बाबा रामदेव के जीवन इतिहास पर भी अति महत्वपूर्ण फिल्म बनाने का प्रपोजल प्रस्तावित है, जो शीघ्र ही पूरा होगा। फिल्म को लेकर परिवार के सभी सदस्य भी काफी उत्साहित है। सभी परिवारजन भी रामदेवरा पहुंचे बाबा के समाधि पर विशेष रूप से पूजा अर्चना की व मन्नत मांगी।

बालिकाओं को मिले आगे बढऩे का अवसर

निर्माता निर्देशक व लेखक बनी चाहत ने बताया कि बच्चियों में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती है लेकिन अधिकांश प्रतिभाएं दब कर रह जाती है। ऐसे मे प्रत्येक माता-पिता को चाहिए कि जिस क्षेत्र में बच्ची को जाने की इच्छा है। इस क्षेत्र में उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें लगातार प्रोत्साहन से भी एक न एक दिन अपने क्षेत्र में जाकर अपना नाम व गांव प्रदेश जिले का नाम अवश्य रोशन करेगी।मेरे माता ने भी मुझे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तो मैं आज इस मुकाम तक पहुंच चुकी हूं। विशेष कर मुझे रामदेवरा से लगाव है यहां आकर दिल व मन को असीम सुकून व शांति मिलती है । यहां भी बालिकाओं में काफी प्रतिभाएं हैं। उनके लिए भी समय व अवसर मिला तो बहुत कुछ करना चाहती हूं।

Hindi News / Jaisalmer / कोलकाता की निर्माता निर्देशक पहुंची रामदेवरा, फिल्म के सफल होंने की मांगी मन्नत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.