scriptWeather Update: उत्तर-पूर्वी हवाओं ने सर्दी का अहसास दिलाया | Weather Update: North-eastern winds brought a feeling of cold | Patrika News
जैसलमेर

Weather Update: उत्तर-पूर्वी हवाओं ने सर्दी का अहसास दिलाया

उत्तर-पूर्वी हवाओं ने एक बार फिर स्वर्णनगरी के बाशिंदों को सर्दी का अहसास करवा दिया और उन्होंने गरम कपड़ों की ओट लेने में भलाई समझी।

जैसलमेरFeb 02, 2025 / 08:39 pm

Deepak Vyas

jsm news
उत्तर-पूर्वी हवाओं ने एक बार फिर स्वर्णनगरी के बाशिंदों को सर्दी का अहसास करवा दिया और उन्होंने गरम कपड़ों की ओट लेने में भलाई समझी। जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को तेज गति की हवाएं चल रही थी। शाम को तक इसकी गति करीब 10-11 किलोमीटर प्रति घंटा रही। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 24.8 और न्यूनतम 11.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो गत शनिवार को क्रमश: 25.2 व 11.5 डिग्री रहा था। कुछ दिन पहले तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री के स्तर पर पहुंच गया था। उसमें अब कमी आई है। रविवार को अल सुबह आकाश में हल्की धुंध छाई रही और उसके बाद दिन भर आकाश साफ रहा और धूप भी अच्छी खिली रही। साथ ही छाया में ठंडक अनुभव होती रही। घरों में बैठे लोगों को भी दोपहर के समय कम्बल व रजाई ओढऩी पड़ी। शाम को एक बार फिर सर्द मौसम का अहसास हुआ।

Hindi News / Jaisalmer / Weather Update: उत्तर-पूर्वी हवाओं ने सर्दी का अहसास दिलाया

ट्रेंडिंग वीडियो