जैसलमेर में गत दिनों की रियायत के बाद शुरू हुआ सर्दी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। सुबह आकाश में हल्की धुंध छाई रही और साथ ही धूजाने वाली हवाओं का भी जोर रहा। इससे स्कूली बच्चों व सुबह घर से जल्दी निकलने वाले अन्य लोगों को परेशानी पेश आई। दोपहर में भी आकाश पूरी तरह से साफ नहीं हुआ, जिससे सूर्य की किरणें असरदायी नहीं रही। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम 11.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया जबकि इससे एक दिन पहले यह क्रमश: 24.6 और 11.2 डिग्री रहा था। लोग एक बार पुन: गर्म और ऊनी कपड़ों की शरण लेते नजर आ रहे हैं।