-स्वर्णनगरी में दिन में मौसम ने दिखाए कई रंग, दोपहर में आहत तो रात में राहत भी
जैसलमेर•May 25, 2023 / 08:52 pm•
Deepak Vyas
Weather in jaisalmer : दिन में किरणों का हमला, शाम को आंधी और रात में तेेज बारिश
जैसलमेर. स्वर्णनगरी में गुरुवार को मौसम ने कई रंग बदले। सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही का दौर बना रहा। दिन चढऩे के साथ ही धूप का असर बढ़ गया। तन झुलसाने वाली गर्मी व धूप ने आमजन को बेहाल कर दिया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा। शाम को मौसम ने पलटा खाया और समूचे शहर में धूल का गुबार छा गया। तेज आंधी के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ और इस दौरान आवाजाही करने वाले राहगीरों व वाहनचालकों को असुविधा हुई। दुकानों में भी व्यापारी सामान को बचाने में जुटे नजर आए। इस दौरान मेघगर्जन का दौर बना रहा, वहीं बूंदाबांदी भी हुई। रात को तेज बौछारों का दौर शुरू हो गई। कभी धीमे तो कभी तेज गति से बारिश का दौर चलता रहा। इस दौरान गोपा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक, कचहरी रोड, हनुमान चौराहा, गड़ीसर मार्ग, कलेक्ट्रेट मार्ग, स्वर्णनगरी चौराहा, गड़ीसर चौराहा, रेलवे स्टेशन मार्ग सहित कई मार्ग पानी से तरबतर नजर आए। बारिश के बाद शीतल हवाओं का दौर शुरू हो गया, जिससे लोगों को राहत मिली। शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में ओले गिरने की भी जानकारी सामने आई है। बारिश के कारण दिन भर की गर्मी व उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली। इस दौरान बिजली गुल हो गई और कई स्थानों पर पानी जमा होने से आमजन व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। रात को भी आसमान में बादल छाए रहे और मेघगर्जन का दौर बना रहा।
Hindi News / Jaisalmer / Weather in jaisalmer : Video- दिन में किरणों का हमला, शाम को आंधी और रात में तेेज बारिश