जैसलमेर

पोकरण-बालोतरा-सिवाणा क्षेत्र में 2 दिन बंद रहेगी जलापूर्ति

पोकरण क्षेत्र में दो दिनों तक पाइपलाइनों व मशीनों के संधारण कार्य के दौरान जलापूर्ति बंद रहेगी।

जैसलमेरJan 12, 2025 / 08:12 pm

Deepak Vyas

पोकरण क्षेत्र में दो दिनों तक पाइपलाइनों व मशीनों के संधारण कार्य के दौरान जलापूर्ति बंद रहेगी। गौरतलब है कि पोकरण कस्बे के साथ ही बालोतरा, सिवाणा कस्बों और इन क्षेत्रों के गांवों व ढाणियों में पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना के तहत जलापूर्ति की जाती है। जिसके अंतर्गत नाचना हेड से पानी अजासर होते हुए बीलिया हेडवक्र्स पहुंचता है। यहां पानी को शुद्ध कर पोकरण, बालोतरा, सिवाणा कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है। परियोजना के तहत 3 बड़े कस्बों और करीब 500 गांवों की 5 लाख से अधिक की आबादी लाभान्वित हो रही है। परियोजना के पाइप लाइनों व मशीनों के संधारण कार्य के कारण दो दिनों तक शट डाउन लिया जा रहा है। ऐसे में क्षेत्र में दो दिनों बाद जलापूर्ति होगी। परियोजना नाचना खंड के सहायक अभियंता प्रवीणकुमार ने बताया कि परियोजना के तहत पाइपलाइनों के लीकेज निकालने, मशीनरी आदि का संधारण कार्य करने के लिए रविवार शाम 5 बजे शट डाउन लिया गया है। उन्होंने बताया कि 2 दिन तक कार्य किया जाएगा। इस दौरान योजना से जुड़े पोकरण, बालोतरा, सिवाणा कस्बों और 500 से अधिक गांवों में जलापूर्ति 2 दिन देरी से की जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण-बालोतरा-सिवाणा क्षेत्र में 2 दिन बंद रहेगी जलापूर्ति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.