पांच-सात दिनों में हो रही जलापूर्ति
कस्बे में गत एक पखवाड़े से बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था के कारण कई गली मोहल्लों में पांच तो कहीं सात दिनों में जलापूर्ति हो रही है। हालात यह है कि पांच से सात दिनों बाद भी घरों में पूरा पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण कस्बेवासी ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाने को मजबूर हो रहे है। अनियमित व अपर्याप्त जलापूर्ति के कारण आमजन को परेशानी हो रही है। बावजूद इसके अधिकारियों की ओर से व्यवस्था को सुधारने व आमजन को राहत दिलाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
दो दिनों में सुचारु की जाएगी जलापूर्ति
कुछ दिन पूर्व इंदिरा गांधी नहर से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने से समस्या हुई थी। गत पांच दिनों पूर्व पर्याप्त पानी पहुंचने के बाद सभी मोहल्लों में जलापूर्ति सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे है। कुछ मोहल्लों में अभय कमांड की केबल बिछाने के कारण पाइप लाइन टूट गई थी। उन मोहल्लों में भी एक-दो दिन में व्यवस्था सुचारु कर दी जाएगी।