फैक्ट फाइल –
– 33 दिनों तक करीब रही नहरबंदी
– 01 बार साल भर में मरम्मत के लिए रोक जाता है नहरों में पानी
– 02 शहरों व 450 गांवों को मोहनगढ़ हैडवक्र्स से पेयजल आपूर्ति
इस बार नहीं आई परेशानी
नहरबंदी के दौरान इस वर्ष विभाग को अपनी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा करने में ज्यादा परेशानी नहीं आई। व्यापक बरसातों व बंदी से पहले स्टोरेज में पूर्ण क्षमता के साथ जल संग्रहित कर दिए जाने से नहरबंदी का समय गुजर गया। अब नहरों में पानी आ गया है, जिसे डिग्गी में भरना शुरू कर दिया जाएगा।
– आरके शर्मा, अधिशासी अभियंता, परियोजना खंड, जन स्वा. अभि. विभाग, जैसलमेर
जैसलमेर को हिस्से से ज्यादा पानी
जैसलमेर जोन की सभी नहरों में पानी छोड़ा जा चुका है। इससे बाबा रामदेव नहर के टेल तक भी पानी पहुंच गया है। पेयजल के साथ सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध है। हालांकि जैसलमेर जिले में मुख्यत: मानसून की बरसातों के बाद किसान बिंजाई करते हैं। वर्तमान में जैसलमेर जोन को उसके हिस्से 1250 से ज्यादा 1600 क्यूसेक पानी मिल रहा है।
– रंजन जैन, अधिशासी अभियंता, इगानप, जैसलमेर