जैसलमेर

लीकेज पाइपलाइन से व्यर्थ बह रहा पानी, हो रही परेशानी

पोकरण कस्बे में राजकीय जिला चिकित्सालय के पास गत कई दिनों से लीकेज पड़ी पाइपलाइन के कारण जलापूर्ति के दौरान यहां कीचड़ फैल रहा है।

जैसलमेरDec 03, 2024 / 08:01 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे में राजकीय जिला चिकित्सालय के पास गत कई दिनों से लीकेज पड़ी पाइपलाइन के कारण जलापूर्ति के दौरान यहां कीचड़ फैल रहा है। जिसे ठीक करने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है। जलदाय विभाग की ओर से कस्बे के गली मोहल्लों में जलापूर्ति के लिए पाइपलाइनें लगाई गई है। कस्बे में कई जगहों पर पाइपलाइनें लंबे समय से लीकेज होने के कारण आए दिन शुद्ध पानी व्यर्थ बहता रहता है। कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय के पास एको की प्रोल जाने वाले मार्ग पर अस्पताल की धर्मशाला के पास पाइपलाइन लंबे समय से लीकेज पड़ी है। ऐसे में आए दिन जलापूर्ति के दौरान शुद्ध पानी व्यर्थ बहने लगता है। यह पानी बीच रास्ते के साथ ही जोधनगर में जमा हो जाता है, जिसके कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। आगे के गली मोहल्लों में जलापूर्ति भी बाधित हो रही है।

घरों से निकलना भी मुश्किल

अस्पताल के पास लीकेज पाइपलाइन के कारण सोमवार की शाम भी जलापूर्ति के दौरान सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। यह पानी अस्पताल से एको की प्रोल जाने वाले मार्ग के साथ मेडिकल मार्केट व जोधनगर में फैल गया। दुकानों व घरों के आगे कीचड़ जमा हो जाने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों के साथ आमजन का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। ऐसे में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके जलदाय विभाग की ओर से कई बार अवगत करवाने के बाद भी पाइपलाइन की मरम्मत व लीकेज निकालने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / लीकेज पाइपलाइन से व्यर्थ बह रहा पानी, हो रही परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.