रामदेवरा. धार्मिक नगरी रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव मेले में हजारों लोगों की उपस्थिति में भांग प्रेमियों का स्नेह मिलन सोमवार को आकर्षण का केन्द्र रहा। पूरे देश से पहुंचे भांग प्रेमियों ने महज चंद मिनट में ही 201 लीटर भांग गटक ली। इस बार भांग स्नेह मिलन का 42वा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
_ऐसे हुआ स्नेह मिलन…
पिछले दो साल से लगातार कोरोंना संक्रमण के चलते क्षेत्र में जहा बाबा रामदेव का वार्षिक मेला स्थगित रहा। वही क्षेत्र में मेला स्थगित होने से सभी आयोजन भी स्थगित रहे। इसी के चलते अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन कार्यक्रम भी स्थगित रहा। इस साल बाबा रामदेव का वार्षिक मेला लगने के साथ ही अन्य आयोजन भी हुए। इसी के साथ भल्ला फाउंडेशन के बैनर तले अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन 42वा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।