7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जैसलमेर

Watch Video: मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, 30 बाइक्स बरामद

जैसलमेर जिले के रामदेवरा थाना पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।

Google source verification

जैसलमेर जिले के रामदेवरा थाना पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। उनके पास से पुलिस ने चोरी की 30 बाइक्स भी बरामद की है। आरोपियों के अनुसार ये सभी बाइक्स उन्होंने जोधपुर शहरी क्षेत्र व आसपास के गांवों से चुराई थी। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मोटरसाइकिलों की चोरी की बढ़ती वारदातों के खिलाफ प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। उनकी पालना में उच्चाधिकारियों के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा शंकरलाल व प्रभारी डीएसटी भीमराव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने दुपहिया वाहन चोरों के संबंध में आसूचना संकलित कर मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों अशोक पटेल पुत्र भल्लायराम निवासी झंवर व महावीर पुत्र सुरेश पटेल निवासी इन्द्रा कोलोनी, झंवर को दस्तयाब कर उनसे पूछताछ की। जिसके बाद विभिन्न जगहों से उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 30 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया। दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त सभी मोटरसाइकिलें जोधपुर शहर व आसपास के गावों व कस्बों से चोरी करके लाई गई है।