14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनडीपीएस केस में वांछित ईनामी अपराधी गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे ईनामी आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

एनडीपीएस एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे ईनामी आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के सिर पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था।प्रदेशभर में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देश और वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में सदर थानाधिकारी बगड़ूराम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित आरोपी सोहनसिंह पुत्र प्रेमसिंह (31) निवासी उतरबा, हाल पुलिस लाइन कच्ची बस्ती, जैसलमेर को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी से गहन पूछताछ और प्रकरण में अनुसंधान जारी है।