आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू ( VDO taking bribe ) मंगलवार को पकड़े गए ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप है कि उसने 10 हजार रुपए की रकम प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत शुदा आवास की किश्त का भुगतान करवाने के एवज में ली थी। एसीबी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
15 हजार मांगे थे एसीबी के उपअधीक्षक अनिल पुरोहित ने बताया कि बैरसियाला पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने आवास की किश्त का भुगतान करवाने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत एसीबी में परिवादी खेत सिंह ने गत दिनों दर्ज करवाई। परिवादी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने किश्त का भुगतान करवाने के लिए 15 हजार की मांग की थी। बातचीत के बाद वह 10 हजार रुपए लेने पर राजी हो गया। पुरोहित ने बताया कि शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद एसीबी की टीम ने मंगलवारको जैसलमेर मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सम कार्यालय के आगे ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार को पकडकऱ उसके जैकेट की जेब में रखी 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ उसे गिरफ्तार किया।