scriptराष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने का काम करेगी विद्या भारती | Vidya Bharti will work to effectively implement the National Education | Patrika News
जैसलमेर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने का काम करेगी विद्या भारती

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने का काम करेगी विद्या भारती

जैसलमेरAug 27, 2022 / 07:58 pm

Deepak Vyas

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने का काम करेगी विद्या भारती

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने का काम करेगी विद्या भारती

जैसलमेर. आदर्श शिक्षण संस्थान जैसलमेर के आचार्य सम्मेलन के दूसरे दिन के बौद्धिक सत्र में बौद्धिक प्रमुख राजाराम ने अतिथियों का परिचय करवाया।इस दौरान एकल विद्यालय प्रमुख देरामाराम, प्रांत उपाध्यक्ष विद्या भारती जोधपुर ब्रजमोहन रामदेव, आदर्श शिक्षण संस्थान जैसलमेर अध्यक्ष मांगीलाल टावरी, स्थानीय प्रबंध समिति संरक्षक हरिराम खत्री, जिला कोषाध्यक्ष अमृत लाल भूतड़ा, समिति सदस्य दिनेश खत्री, जिला समिति सदस्य मनीषा छंगाणी रहे। जिला सचिव भंवरलाल कुमावत ने बताया कि मुख्यवक्ता देरामाराम ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षा देश की भावी पीढ़ी का निर्माण करती है, देश में अंग्रेजों के आने के बाद उनके द्वारा भारत की शिक्षा पद्धति एवं संस्कृति का विकेद्रीकरण किया गया। लॉर्ड मैकाले की शिक्षा नीति थोपी गई। मानसिक रूप से हमें अंग्रेज बनाना शुरू किया। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रमों में पाश्चात्य संस्कृति की महिमा का बखान कर हमारी शिक्षा को पाठ्यक्रम से दूर रखा गया। स्वामी विवेकानंद के अनुसार शिक्षा हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई हो तभी वह सार्थकता प्राप्त कर सकेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हमारी संस्कृति के अनुसार शिक्षा पद्धति को जोड़ा गया है जिसका विद्या भारती पहले से ही अनुसरण करते आ रही है यह हमारे लिए गौरव की बात है। दूसरे चरण में समय पर शुल्क का संकलन करने वाले आचार्यों को पुरस्कृत किया गया। आज की दिन भर की गतिविधियों में चर्चा सत्र देरामाराम द्वारा लिया गया व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण व गतिविधियों का कालांश भंवरलाल कुमावत ने लिया। गतिविधि आधारित शिक्षण के चार कालांश लगे जिनके मुख्य प्रशिक्षक गंगासिंह, अरुण कुमार छंगाणी, गोविंद प्रकाश, जेठूसिंह भाटी, घनश्याम छंगाणी, नरेंद्रकुमार, चैनाराम, सांगाराम, शम्भुराम ने लिए।

Hindi News / Jaisalmer / राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने का काम करेगी विद्या भारती

ट्रेंडिंग वीडियो