जैसलमेर

Video: खेत में मिले दो दर्जन बम, क्षेत्र में सनसनी

खेत में मिले दो दर्जन बम, क्षेत्र में सनसनी
 

जैसलमेरAug 22, 2021 / 07:24 pm

Deepak Vyas

Video: खेत में मिले दो दर्जन बम, क्षेत्र में सनसनी

लाठी-लाठी क्षेत्र के खेतोलाई गांव के पास एक खेत में रविवार को दो दर्जन से अधिक बमनुमा संदिग्ध वस्तएं मिलने से हड़कम्प मच गया।सूचना पर लाठी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सेना को इसकी सूचना दी, जिस पर सेना व रेंज ठेकेदार के विशेषज्ञ सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
गौरतलब है कि खेतोलाई गांव के पास एक खेत में बमनुमा वस्तएं देखी गई।इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस,आर्मी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बमनुमा वस्तुओं का निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि यह संदिग्ध बमनुमा वस्तुएं बम नहीं है।यह स्मोककेण्डल बम के खोल है,स्मोक कैंडल बम से निकलने वाला सफेद धुंआ हेलीकॉप्टर या आकाश से नीचे आने वाले किसी भी विमान,पैराट्रूपर्स को लोकेशन प्रदर्शित करता हैं।
ग्रामीणों के अनुसार फील्ड फायरिंग नजदीक होने के कारण क्षेत्र में कई बार बम व बम के खोल मिल रहे है,जिससे दहशत फैल रही है।इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से लाठी पुलिस को इस बारे में जानकारी देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आर्मी व वायु सेना को इसकी सूचना दी।सूचना पर लाठी पुलिस थाने से अचलाराम ढाका,सेना से नायब सुबेदार दलजिंदरसिंह तथा रेंज ठेकेदार कृष्णलाल सहित सहित अन्य अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और बम की तरह दिखने वाली वस्तुओं की जांच शुरू की।ऐसे में बमनुमा वस्तुएं स्मोककेण्डल बम के खोल होने पाए गए।स्मोक कैंडल बम से निकलने वाला सफेद धुंआ हेलीकॉप्टर या आकाश से नीचे आने वाले किसी भी विमान,पैराट्रूपर्स को लोकेशन प्रदर्शित करता हैं।गौरतलब है कि इलाके में बम मिलने का सिलसिला जारी है, लेकिन एजेंसियां गंभीर नहीं है। पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज के आसपास के इलाकों में दर्जनों बार बम और बम के खोल मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन जाता है, लेकिन रोकथाम करने में नाकाम नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Jaisalmer / Video: खेत में मिले दो दर्जन बम, क्षेत्र में सनसनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.