Video: रेलवे जीएम व डीआरएम ने किया पोकरण व रामदेवरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
पोकरण. उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश व जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय शुक्रवार को अधिकारियों के लवाजमे के साथ विशेष रेल से जोधपुर-जैसलमेर रेलवे मंडल के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने इस रूट पर आने वाले रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। महाप्रबंधक आनंद प्रकाश व मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे रामदेवरा पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां लोगों की ओर से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। दर्शनों के बाद विशेष रेल से सभी अधिकारी पोकरण पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के साथ अधिकारियों से यहां यात्रियों की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। गौरतलब है कि महाप्रबंधक आनंद प्रकाश व मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर यहां सुविधाओं के विस्तार व विकास का जायजा ले रहे है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को उन्होंने रामदेवरा व पोकरण रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।
देखी व्यवस्थाएं, किया निर्देशित
महाप्रबंधक आनंद प्रकाश शुक्रवार को दोपहर दो बजे बाद पोकरण पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने टिकट बुकिंग खिड़की पर कोरोना को देखते हुए की गई सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था, टिकट आरक्षण व्यवस्था, ऑनलाइन रेलों के समय की जानकारी के लिए लगाई गई स्क्रीन, रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्य, परिसर में सफाई व यात्रियों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया।
सौंपे ज्ञापन, की मांग
रामदेवरा व पोकरण रेलवे स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता जुगलकिशोर व्यास, नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, खेताराम माली, प्रहलाद शर्मा, वीरेन्द्र मेवाड़ा, ओमप्रकाश शर्मा आदि ने ज्ञापन सुपुर्द कर रामदेवरा से पोकरण तक पांच किमी अलग से रेलवे ट्रेक लगाने, जैसलमेर व जोधपुर जाने वाली रेलों का समय पुन: निर्धारित करने, बीकानेर सहित अन्य लम्बी दूरी की रेलों को पोकरण से होकर संचालित करने सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाते हुए निराकरण की मांग की। जिस पर महाप्रबंधक ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
पत्र होता, तो काम हो जाता
महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को पोकरण प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि पोकरण के लिए अलग से ट्रेक का प्रस्ताव होता और बोर्ड से प्राप्त होता, तो काम शुरू हो जाता। उन्होंने कहा कि रामदेवरा से पोकरण तक अलग से लूप ट्रेक लगाने को लेकर अब तक रेलवे मंत्रालय से कोई वित्तीय स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। जोधपुर सांसद व केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह की ओर से अलग ट्रेक लगाने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि गजेन्द्र्रसिंह जी मंत्री है तथा केन्द्र में उनकी सरकार है, वे इस बारे में कार्रवाई कर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दिलवा सकते है। उन्होंने आरक्षण के लिए अलग से खिड़की शुरू करने की बात पर कहा कि अब तो आरक्षण ऑनलाइन होता है। यदि सीमावर्ती जिले में ऑनलाइन में समस्या आती है, तो इस बारे में कार्रवाई की जाएगी।