scriptकपड़े उतारकर मारपीट करने का वीडियो वायरल, मामला दर्ज | Patrika News
जैसलमेर

कपड़े उतारकर मारपीट करने का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

एक व्यक्ति का रास्ता रोककर मारपीट करने, शराब के लिए रुपए मांगने, रुपए व सोने के लूंग लूटने और कपड़े उतारकर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला पुलिस में दर्ज कराया है।

जैसलमेरOct 15, 2024 / 08:53 pm

Deepak Vyas

jsm
एक व्यक्ति का रास्ता रोककर मारपीट करने, शराब के लिए रुपए मांगने, रुपए व सोने के लूंग लूटने और कपड़े उतारकर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला पुलिस में दर्ज कराया है। भणियाणा पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत 8 अक्टूबर शाम करीब साढ़े 7 बजे उसका छोटा भाई अपने मामा के यहां जा रहा था। रास्ते में रातियानाडा निवासी हेमाराम पुत्र रावताराम, लक्ष्मणराम पुत्र घमंडाराम जाट ने उसके भाई को आते देखकर उसे रुकवाया और नाम-पता पूछकर शराब के लिए रुपए मांगे एवं गाली-गलौच करने लगे। उसके भाई ने जब रुपए देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। जब वह जान बचाकर भागने लगा तो उन्होंने उसका पीछा किया और जोर से आवाज लगाकर खेत पड़ौसी रामाराम पुत्र मोतीराम, सवाईराम पुत्र भगवानाराम, बागाराम जाट व अन्य चार-पांच लोगों को बुला लिया। सभी ने एकराय होकर उसके भाई को घेरा और कपड़े उतारकर कमीज की जेब में रखे 350 रुपए लूट लिए। एक कान में पहना सोने का लूंग निकाल लिया और बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों ने वीडियो भी बनाया और उसे वायरल भी कर दिया। आरोपी लक्ष्मण ने उसे रात 9 बजे फोन कर बताया कि उन्होंने उसके भाई को पकड़ रखा है, छुड़ाना है तो आ जाओ। यह बात किसी व्यक्ति या पुलिस को बताई और पुलिस कार्रवाई की तो वीडियो वायरल कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। उसके भाई के चिल्लाने पर आस पड़ौस से लोग एकत्रित हुए और वह भी बाइक लेकर घर से रवाना हुआ। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस गाड़ी देखकर आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस घायल को अस्पताल लेकर आई। यहां प्राथमिक उपचार करवाया और परिजन जोधपुर लेकर रवाना हुए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हेड कांस्टेबल कैलाश विश्नोई कर रहे है।

Hindi News / Jaisalmer / कपड़े उतारकर मारपीट करने का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो