जैसलमेर

Video: सिटी पार्क में विकसित होगा गांधी वन

-जिला कलक्टर ने किया तैयारियों का अवलोकन-कहा- कार्ययोजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने की जरूरत

जैसलमेरJul 15, 2021 / 03:14 pm

Deepak Vyas

Video: सिटी पार्क में विकसित होगा गांधी वन

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बुधवार को जैसलमेर सिटी पार्क का अवलोकन किया और वहां गांधी वाटिका एवं वन स्थापित करने के लिए की जा रही व्यापक वृक्षारोपण की तैयारियों व विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप वन संरक्षक जीके वर्मा, नगरपरिषद के आयुक्त शशिकान्त शर्मा, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास, स्वर्णनगरी विचार मंच के महेश व्यास, पर्यावरणविद् अमिताभ बालोच, आरएसएमएम के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने गांधी वाटिका एवं वन स्थापित करने के लिए सिटी पार्क में चल रही तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों एवं विशेषज्ञों से चर्चा की और सभी कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
वाटिका से संबंधित रूपरेखा की ली जानकारी
जिला कलक्टर ने वाटिका से संबंधित रूपरेखा के बारे में जानकारी लेेते हुए पौधों की प्रजातियों, सिंचाई के लिए तलाई में जल भरावए पादपों की सुरक्षा की दृष्टि से शेष रही चारदीवारी व फेंसिंग शीघ्र पूर्ण कराने, हाईमास्क लाईट को आरंभ करनेए सिटी पार्क के भीतर और बाहर पड़े मलबे को हटाने आदि के निर्देश दिए। नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने गांधी वन तथा सिटी पार्क विकास की दिशा में हरसंभव प्रयासों में नगर परिषद की पूरी-पूरी भागीदारी का भरोसा दिलाया और कहा कि इस दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान बताया गया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों, नगर परिषद तथा संस्थाओं एवं जनसहयोग से सिटी पार्क में विकसित किए जाने वाले गांधी वन एवं गांधी वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के 2100 से अधिक पौधे कुछ दिन बाद अभियान चलाकर लगाए जाएंगे और बेहतर वन विकसित किया जाएगा। उपस्थित विशेषज्ञों एवं अधिकारियों ने पौधरोपण तथा सिटी पार्क विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि इसका यादगार विकास इस तरह किया जाएगा कि लोगों को यहां आकर दिली सुकून एवं आत्म आनंद का अहसास हो।

Hindi News / Jaisalmer / Video: सिटी पार्क में विकसित होगा गांधी वन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.