15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: भूखंड विवाद में मारपीट व झगड़ा, 9 घायल

- 4 गंभीर घायलों को किया जोधपुर रैफर

2 min read
Google source verification
Video: भूखंड विवाद में मारपीट व झगड़ा, 9 घायल

Video: भूखंड विवाद में मारपीट व झगड़ा, 9 घायल

पोकरण. कस्बे के शिवपुरा कॉलोनी में एक भूखंड को लेकर विवाद के बाद मारपीट, झगड़े व खूनी संघर्ष में 9 जने घायल हो गए। इनमें से 4 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है। इस संघर्ष में कई अन्य को भी चोटें लगी है। शिवपुरा कॉलोनी में एक भूखंड को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। बुधवार को सुबह करीब साढ़े 8 बजे दोनों पक्षों में झगड़े व मारपीट के बाद खूनी संघर्ष हुआ। इसमें दोनों गुटों के शिवपुरा निवासी सरादीन (38) पुत्र हासमदीन, हासमदीन (60) पुत्र अमीरदीन, सुरमा (30) पत्नी सरादीन, मोइनीदीन (22) पुत्र हासमदीन, कुम्हारों की प्रोल निवासी मुकेशखां (22) पुत्र नसीरखां, रफीकखां (38) पुत्र नसीरखां, वहीदखां (24) पुत्र नसीरखां, फातमाखातुन (68) पत्नी नसीरखां व सिकंदरखां (25) पुत्र नसीरखां गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा अन्य भी कुछ लोगों को चोटें लगी। घायलोंं को तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के कारण 4 घायलों को जोधपुर रैफर कर दिया। सूचना पर थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्रोई के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक धन्नाराम विश्रोई, हेड कांस्टेबल प्रकाश गोदारा सहित पुलिस बल ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी तथा मामले की जांच शुरू की।

हादसे में 1 की मौत, 2 जने गंभीर घायल
पोकरण. सांकड़ा थानांतर्गत बेतीना गांव के पास मंगलवार रात हुई एक सड़क दुर्घटना में 1 मजदूर की मौत हो गई। जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जोधपुर रैफर किया गया। सांकड़ा पुलिस के अनुसार पवन ऊर्जा संयंत्र कंपनी में कार्यरत मजदूरों से भरी एक बोलेरो कैम्पर बेतीना गांव की तरफ जा रही थी। इस दौरान अचानक संतुलन बिगड़ जाने से गाड़ी पलट गई। जिससे उसमें सवार मध्यप्रदेश के उज्जैन निवासी मंगल (25) पुत्र कालूसिंह, मूलचंद (22) पुत्र गोविंद, कमलेश (25) पुत्र ब्रजलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा गाड़ी में सवार अन्य मजदूरों को भी मामूली चोटें लगी। घायलों को तत्काल सांकड़ा के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने गंभीर घायल मंगल को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल मूलचंद व कमलेश को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया। सूचना पर सांकड़ा थानाधिकारी आदेशकुमार यादव पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेकर शव को अपने कब्जे में लिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।