Video: अंबेडकर सर्किल से गांधी चौक तक निकाला दांडी मार्च
पोकरण. आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को सुबह दांडी मार्च दिवस के समापन के मौके पर गांधी जन कल्याण मार्च का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रशासन, नगरपालिका व शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को सुबह अंबेडकर सर्किल से जन कल्याण मार्च का शुभारंभ किया गया। अंबेडकर सर्किल पर तहसीलदार बंटी राजपूत, एसीबीइओ विष्णुकुमार छंगाणी व गांधी दर्शन समिति के ब्लॉक सहसंयोजक हेमंतकुमार पालीवाल ने माल्यार्पण किया। यहां से मार्च स्टेशन रोड, जयनारायण व्यास सर्किल, सुभाष चौक, फोर्ट रोड होते हुए गांधी चौक पहुंचा। यहां नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष नारायणलाल रंगा ने सभी संभागियों का स्वागत किया। उपस्थित सभी लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों व क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एसीबीइओ विष्णुकुमार छंगाणी ने राज्य सरकार की ओर से आयोजित गांधी जन कल्याण मार्च व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ओर से 12 मार्च 1930 को नमक कानून के विरुद्ध निकाली गई दांडी यात्रा पर प्रकाश डाला तथा देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों, शहीदों को नमन करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने का आह्वान किया। सर्वोदयी कार्यकर्ता मनोहर जोशी ने राष्ट्रपिता गांधी के नेतृत्व में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से दांडी गांव तक 290 किमी तक निकाली गई पदयात्रा, नमक कानून तोड़कर अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया। तहसीलदार बंटी राजपूत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.गिरधारीलाल जयपाल, कन्या महाविद्यालय के डॉ.झंवरराम, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा, पटवारी अजीत मीणा, नगरपालिका के रवि ओझा, महेन्द्रसिंह, पंचायत समिति के मनोज गोयल, नवरत्न सैन, आरपी श्यामसुंदर पणिया, शिक्षक नरपतसिंह राजगढ़, पार्षद मांगीलाल गहलोत, हरिवंश व्यास, मोहनलाल जीनगर, सहायक उपनिरीक्षक खेतसिंह भाटी, हेड कांस्टेबल प्रकाश गोदारा, जोगेन्द्र जोशी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
एनसीसी कैडेट्स का मार्च
राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को प्रशासन की ओर से निकाला गया गांधी जन कल्याण मार्च उस समय मात्र एनसीसी कैडेट्स की यात्रा बनकर रह गई, जब उपखंड स्तर के अधिकारी व कर्मचारी इस मार्च में भाग लेने नहीं पहुंचे। प्रशासन की ओर से यह मार्च आठ बजे अंबेडकर सर्किल से गांधी चौक तक निकालने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन सुबह आठ बजे तक राजकीय महाविद्यालय व कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य तथा एनसीसी कैडेट्स व इक्के दुक्के कार्यकर्ता ही पहुंचे। कुछ देर बाद तहसीलदार, एसीबीइओ, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक, नगरपालिका के दो कर्मचारी यहां पहुंचे। जब साढ़े आठ बजे रैली रवाना हुई तो पंचायत समिति के दो कर्मचारी यहां पहुंचे। इसके अलावा उपखंड स्तर के किसी भी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने इस मार्च में भाग नहीं लिया। ऐसे में यह मार्च प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की जगह मात्र एनसीसी कैडेट्स का मार्च बनकर रह गया।
Hindi News / Jaisalmer / Video: अंबेडकर सर्किल से गांधी चौक तक निकाला दांडी मार्च