– सूचना मिलते ही स्थानीय बाशिंदे और प्रशासन के प्रतिनिधि मौके पर जुटे- युवक को सुरक्षित पानी से निकाला
जैसलमेर•Jun 05, 2023 / 06:19 pm•
Deepak Vyas
Video: पानी में डूबा ट्रेक्टर, पानी के बीच फंसा चालक, सांसत में फंसी जान
जैसलमेर. जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर के पानी में सोमवार को एक बाहरी युवक ट्रेक्टर समेत डूबता-डूबता बचा। दोपहरी के समय सूनसान इलाके में वह युवक मदद के लिए गुहार लगाता रहा। संयोगवश पास ही स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे व्यक्ति ने उसकी पुकार सुन ली और उसने अन्य लोगों को तुरंत सूचित किया। समय पर मदद मिल जाने पर युवक को ट्रेक्टर से उतार कर पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उसकी सांस में सांस आई। सूचना मिलने पर पत्रिका टीम पुलिस व प्रशासन से पहले मौके पर पहुंची। गौरतलब है कि अलवर निवासी बंटी अपने सेठ का ट्रेक्टर लेकर सामान्य दिनों की भांति मुक्तेश्वर मंदिर के पीछे वाले हिस्से से निकल रहा था। उसे लगा कि गड़ीसर के इस पिछले हिस्से में ज्यादा पानी नहीं होगा लेकिन वह गलत साबित हुआ और ट्रेक्टर पूरा पानी में डूब गया और वह तथा ट्रेक्टर का साइलेंसर ही बाहर रहा। घबराहट के मारे बंटी ने चिल्ला-चिल्ला कर मदद के लिए गुहार की। उसकी आवाज को मंदिर पहुंचे स्थानीय व्यवसायी विनोद डांगरा ने सुन लिया और नीचे उतर कर उसे दूर से ढाढस बंधाया और विभिन्न लोगों को डांगरा ने सूचित किया। थोड़ी देर में वहां नगरपरिषद उपसभापति खींवसिंह राठौड़, पार्षद दुर्गेश आचार्य, पर्यटन व्यवसायी पुष्पेंद्र व्यास पहुंचे। पीछे-पीछे ही नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा व नायब तहसीलदार ललित चारण और कोतवाली पुलिस की टीम पहुंच गई। स्थानीय होमगार्ड में नौकरी करने वाले तैराक कानाराम माली ने हिम्मत दिखाते हुए पानी पार कर किया और बंटी को आश्वत कर कर बाहर निकाला। बंटी के बाहर निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली। उसे जब पूछा गया कि उसने पानी में ट्रेक्टर क्यों डाला तब वह बोला कि, उसे पता नहीं था कि यहां पानी में इतनी डूब है। गौरतलब है कि गत दिनों की दो बार अच्छी बारिश से ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब में पानी की भरपूर आवक हो चुकी है।
Hindi News / Jaisalmer / Video: पानी में डूबा ट्रेक्टर, पानी के बीच फंसा चालक, सांसत में फंसी जान