17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेद हमारे जीवन का आधार: दण्डी स्वामी

वेद हमारे जीवन का आधार: दण्डी स्वामी

2 min read
Google source verification
वेद हमारे जीवन का आधार: दण्डी स्वामी

वेद हमारे जीवन का आधार: दण्डी स्वामी

जैसलमेर. श्रीमाली ब्राह्मण समाज की ओर से मंगलवार को गड़ीसर स्थित बगेची में ग्रीष्मावकाष में आयोजित 21 दिवसीय वैदिक एवं संस्कार शिविर के आचार्यों एवं शिक्षार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम जगन्नाथ पुरी से आए दण्डी स्वामी शंकरानंद महाराज के पावन सानिध्य में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री हरिवल्लभ कल्ला, सभापति नगरपरिषद जैसलमेर तथा अध्यक्षता शशिकान्त शर्मा आयुक्त नगरपरिषद की ओर से की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कविता खत्री पूर्व सभापति नगर परिषद जैसलमेर, कैलाश खत्री, जुगल बोहरा जिला प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी तथा आनंद जगाणी थे। समाज अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण श्रीमाली ने बताया कि ग्रीष्मावकाष में पं. हरिओम दवे, पं. प्रेम श्रीमाली एवं पं. दुष्यन्त दवे के सानिध्य में बच्चों को 21 दिवस तक त्रिकाल संध्या एवं रूद्री का अभ्यास कराया गया था। कार्यक्रम का प्रारंभ दण्डी स्वामी की ओर से वैदिक मंत्रों व प्रवचन द्वारा किया गया। उसके बाद समाज के वयोवृद्ध जगदीश चन्द्र श्रीमाली व मोहनलाल श्रीमाली का महाराज की ओर से सम्मान किया गया। लक्ष्मीनारायण श्रीमाली की ओर से बगेची के पुनरूत्थान की चर्चा की गई। आयुक्त शशिकांत शर्मा की ओर से विस्तृत रूप से ब्राह्मण संस्कृति के महत्व को बताया। सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बगेची में वैदिक संस्कार शिविर के भावी आयोजनों के लिए भवन निर्माण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सहयोग देने की घोषणा की। दण्डी स्वामी शंकरानन्द महाराज ने ब्राह्मण की ओर से किए जाने वाले कर्मकाण्ड का महत्व प्रतिपादित किया व दान का महत्व समझाया। स्वामी जी ने रूद्री के महत्व को बताते हुए कहा कि रूद्री पाठ करने से समस्त देवताओं की स्तुति होती है। उपाध्यक्ष नारायण सिंह श्रीमाली ने कार्यक्रम की व्यवस्था में योगदान दिया। पं. प्रेम महाराज तथा पंडित दुष्यंत दवे द्वारा पुरूष सूक्त का वाचन किया गया तथा सभी उपस्थित जन द्वारा महालक्ष्मी जी की आरती की गई। समारोह में आनन्द श्रीमाली, कमल श्रीमाली, राजेष श्रीमाली, विकास दवे, प्रमोद दवे, संजय श्रीमाली, भानू प्रकाश श्रीमाली, नवीन श्रीमाली, मनोहरलाल दवे, धर्मदत्त श्रीमाली, भरत श्रीमाली, हेमन्त श्रीमाली, रितेश श्रीमाली उपस्थित रहे। महिला मण्डल अध्यक्षा प्रवीणा व्यास ने भी अपनी कार्यकारिणी के साथ समारोह में उपस्थिति दी। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र अवस्थी एवं लोकेश ओझा ने किया।